Raja Raghuwanshi Murder Case : मेघालय में इंदौर के निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इस संगीन अपराध में कुल चार लोग शामिल थे। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक खुद मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी है। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गाजीपुर के एक स्थानीय ढाबे के मालिक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सोनम देर रात करीब 1 बजे अकेले उनके ढाबे पर आई थी।
वह बेहद घबराई हुई नजर आ रही थी और आते ही सीधे फोन मांगने लगी। उसने कहा कि उसे एक जरूरी कॉल करनी है। ढाबा मालिक ने बताया कि उन्होंने उसे फोन दिया, जिससे सोनम ने अपने घर वालों से बात की। ढाबा मालिक ने आगे बताया, “वो बहुत डरी हुई थी, जल्दी में फोन मांगा और बात करने के बाद शांत बैठ गई। फिर जब हमने पुलिस को सूचना दी, तो थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे अपने साथ ले गई।”
भाई गोविंद को दी जानकारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ढाबे से सोनम ने अपने भाई गोविंद को वीडियो कॉल की और अपनी वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। गोविंद ने तुरंत यह सूचना राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी और शिलॉंग पुलिस को दी। वीडियो कॉल के जरिए मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद गाजीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सोनम को अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद सोनम का मेडिकल परीक्षण कराया गया और अब उसे शिलॉंग पुलिस के हवाले किए जाने की तैयारी चल रही है। पुलिस की योजना है कि उसे अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय ले जाया जाए, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी
मेघालय पुलिस ने इस चर्चित हत्याकांड में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें सोनम रघुवंशी भी शामिल है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अन्य आरोपियों को इंदौर से पकड़ा। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) आई। नोंग्रांग ने प्रेस को जानकारी दी कि यह हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश थी और इसके लिए सुपारी किलर को हायर किया गया था।
यह भी पढ़ें : गजीपुर में पकड़ी गई इंदौर की सोनम, मेरठ की मुस्कान की तरह ‘रानी’ ने…
उन्होंने कहा, “एक आरोपी को यूपी के नंदगंज से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य को इंदौर से हिरासत में लिया गया है। सोनम ने खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण किया था।” DGP के अनुसार, अब तक की पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जो इस हत्याकांड की जड़ों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं। पुलिस के अनुसार एक आरोपी अब भी फरार है और उसकी तलाश तेज़ कर दी गई है।