दुनिया डिजिटलीकरण की ओर तेज गति से आगे बढ़ रही है। आज हर काम को आसान बनाने के लिए कई सारे माध्यम आपके पास मौजूद हैं। इसी तरह से बैंकिंग के क्षेत्र में भी कई सारे बदलाव हुए हैं। बैंक अपने ग्राहकों को दो तरह के कार्ड प्रदान करता है। जिन्हें हम डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के नाम से जानते हैं। डेबिट कार्ड ने ग्राहकों कि बैंक जाने की परेशानी को कम किया, वहीं क्रेडिट कार्ड ने अकाउंट में रुपए ना होने की स्थिती में खरीदारी करने का ऑप्शन दिया।
इस आर्टिकल में हम डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में भी बात करेंगे जिससे आपको कब किस कार्ड को इस्तेमाल करना है इसकी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
क्या है डेबिट कार्ड ?
बैंक में अकाउंट खुलने के साथ ही बैंक आपको पासबुक, चेकबुक के साथ डेबिट कार्ड भी देता है। इससे आप ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी एटीएम से नकदी भी निकाल सकते हैं। डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए आपके अकाउंट में पैसे होना पहली शर्त है। यानि की आपके अकाउंट में जितने रुपये हैं आप उतने ही खर्च कर सकते हैं।
क्या है क्रेडिट कार्ड ?
क्रेडिट कार्ड आपको अकाउंट खुलने के समय नहीं दिया जाता है। ये बाद में आपकी सहमति पर बैंक की ओर से दिया जाता है। इसका इस्तेमाल भी डेबिट कार्ड की तरह ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन पेमेंट आदि कामों के लिए किया जाता है। क्रेडिट कार्ड का एक ये बड़ा फायदा होता है कि आपके अकाउंट में रुपए न भी हों तब भी आप इसका उपयोग करके पेमेंट कर सकते है लेकिन क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट तय होती है। आपको उससे ज्यादा खर्च करने की परमिशन नहीं दी जाती है। आप एक महीने में जितना भी पैसा खर्च करते हैं, अगले महीने वह पैसा आपको वापस लौटाना होता है। अगर किसी कारण आप रुपए वापस नहीं लौटा पाते हैं तो आपने जो रुपए खर्च किये हैं उन पर ब्याज लगाया जाता है।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड के फायदे
डेबिट कार्ड से आप किसी भी एटीएम से रुपए निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है।
क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स से आप ऑनलाइन शॉपिंग, खरीदारी, ऑफलाइन स्टोर (जहां कार्ड एक्सेप्ट किये जाते हैं) पर भुगतान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अकाउंट में पैसे न होने पर आप क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड से आप निर्धारित लिमिट तक लोन भी ले सकते हैं।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड के नुकसान
अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो डेबिट कार्ड के जरिये आप किसी को भुगतान नहीं कर सकते हैं।
अगर आपने एक महीने के बाद क्रेडिट कार्ड पर पैसा जमा नहीं किया तो आपके खर्च किये गए पैसों पर ब्याज लगाया जाता है।
क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के बाद समय से नहीं चुकाने पर भी बैंक ब्याज लगाता है।