Jammu Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र के त्राल में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच तीव्र मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद संगठन के तीन स्थानीय आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल त्राल के नादेर गांव में ऑपरेशन अभी भी जारी है और फायरिंग की आवाज़ें सुनी जा रही हैं।
मुठभेड़ स्थल से एक ड्रोन फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ आतंकी इमारतों या झाड़ियों के पीछे छिपे हुए हैं। एक अन्य वीडियो क्लिप में एक आतंकी को मार गिराए जाने की स्पष्ट तस्वीरें हैं। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इलाके में और आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश के लिए संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मारे गए आतंकी त्राल के ही निवासी
जिन तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, वे सभी त्राल क्षेत्र के स्थानीय निवासी हैं। इनमें आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद बट्ट के नाम शामिल हैं। इन पर पहले से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप थे और सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थे।
यह भी पढ़ें : मारा गया पहलगाम का दानव, त्राल एनकाउंटर में जैश के तीन आतंकी ढेर…
क्या है ऑपरेशन नादेर ?
यह मुठभेड़ नादेर गांव में बुधवार सुबह शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से गांव को चारों ओर से घेरकर कॉम्बिंग ऑपरेशन शुर किया। इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हुई, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। त्राल एनकाउंटर से पहले, इसी हफ्ते मंगलवार को शोपियां जिले में भी एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया।
क्या था ऑपरेशन केलर ?
शोपियां जिले के जिनपथेर केलर इलाके में हुए इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन केलर’ नाम दिया गया। इसमें मारे गए आतंकियों की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी डार के रूप में हुई। शाहिद ने मार्च 2023 में लश्कर-ए-तैयबा जॉइन किया था और बीजेपी के एक सरपंच की हत्या (18 मई, 2024) में शामिल था। वहीं अदनान ने अक्टूबर 2024 में संगठन का हिस्सा बनकर एक गैर-स्थानीय मज़दूर की हत्या (18 अक्टूबर, 2024) को अंजाम दिया था।