पाकिस्तानी पत्रकार के कश्मीर वाले सवाल पर भड़के S. Jaishankar, दिया ये करारा जवाब!

विदेश मंत्री S. Jaishankar ने इस सवाल का शानदार तरीके से जवाब दिया, जिससे पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद हो गई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत पहले ही कश्मीर.....

Dr. S. Jaishankar

S. Jaishankar : विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों छह दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने लंदन स्थित चैथम हाउस में एक थिंक टैंक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां कश्मीर को लेकर उनसे सवाल किया गया। पाकिस्तानी पत्रकार निसार ने कश्मीर मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत ने अवैध रूप से कश्मीर पर कब्जा कर रखा है और यह मसला अब तक सुलझा क्यों नहीं है। साथ ही उसने यह भी पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने दोस्ताना संबंधों का इस्तेमाल करके इस समस्या का समाधान क्यों नहीं निकालते। पत्रकार ने यह भी दावा किया कि कश्मीर में 70 लाख लोगों को नियंत्रित करने के लिए भारत ने 10 लाख सुरक्षाबलों को तैनात कर रखा है।

 S. Jaishankar का करारा जवाब

विदेश मंत्री जयशंकर ने इस सवाल का शानदार तरीके से जवाब दिया, जिससे पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद हो गई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत पहले ही कश्मीर समस्या का समाधान निकाल चुका है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, “पहला बड़ा कदम अनुच्छेद 370 को हटाना था, जो पहले ही किया जा चुका है। दूसरा, हमने आर्थिक विकास पर जोर दिया है, जिससे जम्मू-कश्मीर में तेजी से तरक्की हो रही है। तीसरा, सामाजिक न्याय को प्राथमिकता दी गई है, जिससे वहां किसी भी प्रकार के अन्याय की कोई जगह नहीं बची है।”

जयशंकर ने आगे कहा कि अब कश्मीर से जुड़ा एक ही मुद्दा बाकी रह गया है, और वह है पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाला हिस्सा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “अगर पाकिस्तान उस हिस्से को भारत को लौटा दे, तो यह मसला पूरी तरह से हल हो जाएगा।” विदेश मंत्री का यह जवाब सुनते ही हॉल तालियों की गूंज से भर गया।

भारत-चीन संबंधों पर भी दिया जवाब

जब जयशंकर से भारत और चीन के संबंधों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि दोनों देश विश्व के दो सबसे अधिक जनसंख्या वाले राष्ट्र हैं और इनका इतिहास भी बेहद पुराना है। उन्होंने स्वीकार किया कि समय के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन भारत हमेशा पारस्परिक सम्मान और स्थिरता पर आधारित संबंधों का पक्षधर रहा है। जयशंकर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके जवाब को काफी सराहा जा रहा है।

Exit mobile version