‘एंजॉय योर लास्ट डे…’ पप्पू यादव को मिली 24 घंटे में जान से मारने की धमकी, साथ ही जारी हुआ 7 सैकंड का वीडियो

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस पर पप्पू यादव ने कहा कि जो भी मुझे मारना चाहता है, वो मुझे मार सकता है। मैं सच्चाई और देश के लिए एक लाख बार मरने के लिए तैयार हूं।

Pappu Yadav : सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह 18वीं बार है जब उन्हें ऐसी धमकी प्राप्त हुई है। धमकी पाकिस्तान के एक नंबर से व्हाट्सऐप पर भेजी गई है, जिसमें 7 सेकंड का बम विस्फोट का वीडियो भी शामिल था। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया है।

पाकिस्तानी नंबर से भेजा मैसेज

सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव को पाकिस्तानी नंबर +923360968377 से वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी के साथ एक छोटा वीडियो भी भेजा गया है, जिसमें परमाणु बम विस्फोट जैसा दृश्य दिखाया गया है। मैसेज में लिखा है, “हम आपको आखिरी 24 घंटे में मार देंगे। हमारे साथी तैयार हैं और वे आपके बहुत करीब पहुंच चुके हैं। आखिरी 24 घंटे में आपके गार्ड भी आपको नहीं बचा पाएंगे। लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं। अपने आखिरी दिन का आनंद लें।” हालांकि, मैसेज में अंग्रेजी में लिखे शब्द उलटे थे।

Pappu Yadav

पप्पू यादव ने क्या कहा ?

पप्पू यादव ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें पिछले एक महीने से लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, लेकिन सवाल यह है कि ये धमकियां कौन दे रहा है, उनका मकसद क्या है, और वे किसके लिए काम कर रहे हैं? जेल के भीतर से क्यों धमकियां आ रही हैं? यह गंभीर जांच का विषय है।”

उन्होंने आगे कहा, “सरकार चाहे मेरी सुरक्षा करे या न करे, लेकिन कम से कम यह तो बताएं कि मुझे धमकियां क्यों मिल रही हैं। अगर सच्चाई बोलने की यही सजा है, तो मैं हजार बार यह सजा भुगतने के लिए तैयार हूं। मुझे अपनी जान की कोई परवाह नहीं, लेकिन सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जेल से ये धमकियां किस तरह से भेजी जा रही हैं। यह धमकियां कभी विदेश से आती हैं, कभी देश के भीतर से, तो सवाल यह है कि आखिर ये लोग कौन हैं और किसकी मदद से यह सब हो रहा है।”

यह भी पढ़ें : बरेली में दबंगों ने हथियारों के दम पर दलित की बारात रोकी, पुलिस ने किया एक आरोपी गिरफ्तार

पप्पू यादव ने यह भी कहा, “इन धमकियों से मैं नहीं डरता। मेरे अंदर डर या नफरत जैसी कोई भावना नहीं है। हम सच्चाई बोलने और लड़ने की हिम्मत रखते हैं। मैं एक लाख बार मर सकता हूं, और मरने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं इंसानियत के रास्ते को कमजोर नहीं होने दूंगा। मैं अपने सभी कर्तव्यों को निभाऊंगा और देश के लिए कभी भी मरने के लिए तैयार हूं। अरविंद केजरीवाल ने भी यह बात कही थी कि आप किसको बख्शते हैं?”

Exit mobile version