Money plant care:आपने भी कई घरों में मनी प्लांट देखा होगा वो देखने में तो सुंदर लगते है और साथ ही वास्तु की दृष्टि से भी बहुत लाभकारी होता है। आप पता को मनी प्लांट में घर के वातावरण अच्छा रहता है और उसकी देख रेख करना भी बहुत आसान है लेकिन कभी कभी इनके मुरझाने की समस्या भी देखने को मिलती है और कई बार गमलों में लगाने की वजह से इनकी ग्रोथ भी रुक जाती है।इस पौधे को ढीली मिट्टी पसंद आती हैं। इसको तेजी से बड़ा करने के लिए इसको अच्छी
धूप का महत्व
इस पौधे कोडायरेक्ट धूप की ज़रूरत नहीं होती ये बिना धूप के अच्छे से ग्रो करता है। आप चाहें तो दो से तीन घंटे की धूप पौधे को दिखाएं। इस पौधे को आप कांच की बोतल में पानी भरकर भी लगा सकते हैं।
मनीप्लांट के पौधे में पानी
पौधे को ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती है। आप मिट्टी सूखने पर ही पानी दें। ज्यादा पानी और पानी का ठहराव इसे खराब कर देगा। आप मिट्टी को चेक करते रहें और सूखने पर इसमें पानी का छिड़काव करें। ध्यान रहें आपको गमले में जलनिकासी के लिए छेद जरुर रखना है। तेज गर्मी में इसकी पत्तियों पर पानी का स्प्रे सुबह के समय कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: UP सरकार का बड़ा ऐलान अब इन जगाहों पर नहीं यूज़ होंगे मोबाइल फ़ोन
मनीप्लांट की प्रूनिंग करें
हर पौधे को पूर्निंग की जरुरत है। समय पर कटाई और छंटाई से आपका पौधा बेहतर रुप से बढ़ता है और कीटों से भी दूर रहता है। अगर आपके मनीप्लांट पर पीले और सूखे पत्ते हैं, तो उनको हटा दें। ऐसा करने पर ये जल्दी बढ़ेगा और घना होगा।
मनीप्लांट को सहारा जरुर दें
मनीप्लांट बेल के रुप में बढ़ने वाला पौधा है। इसको सहारे की जरुरत होती है। अगर आपका मनीप्लांट ग्रोथ नहीं कर रहा है, तो इसको किसी लकड़ी की सहायता से ऊपर फैलाएं। आप इसको हल्की रस्सी से बांधकर भी ऊपर फैला सकते हैं।