CM से सम्मानित पायलट ने की खुदकुशी, न्याय की मांग पर अड़ा परिवार

गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली ने हाल ही में अपने निजी मामलों से तंग आ कर सुसाइड कर लिया लेकिन उनके परिवार वालों उनके बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित पर उनकी हत्या का आरोप लगाया है।

Shrusti tuli suicide

Female pilot suicide case: गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली ने हाल ही में आत्महत्या कर ली जिससे पूरे देश में शो की लहर है सृष्टि तुली का नाम गोरखपुर में न केवल एक सफल पायलट के रूप में लिया जाता था। बल्कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी सम्मानित की जा चुकी थी। उनका जीवन हर लड़की के लिए प्रेरणा का प्रतीक है लेकिन अफसोस है कि उन्होंने अपने जीवन का अंत करना अपने जीवन के संघर्ष से ज्यादा आसान समझा ओर आत्महत्या कर लिया सृष्टि तुली के परिवार का आरोप है, की वह मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रही थी और उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें कई तरह से प्रताड़ित किया था परिवार का ये भी आरोप है कि उनके ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पांडे ने उनकी हत्या की है और सुसाइड का नाम दे दिया।

क्या था पूरा मामला

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई इलाके में एयर इंडिया महिला पायलट सृष्टि तुली ने आत्महत्या कर ली। पवई पुलिस ने 25 साल की सृष्टि तुली की मौत के मामले में उसके 27 वर्षीय बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को अरेस्ट किया है।उन के परिवार के मुताबिक वह बहुत बहादुर लड़की थी जॉब के लगने के बाद वह मुंबई में शिफ्ट हो गई थी पर कुछ दिनों से काफी परेशान थी और अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते को ले कर काफी परेशान रहती थी ब्वॉयफ्रेंड उनका हर तरह से पीड़ित करता था उन पर बुरी तरह चिल्लाता था पूरी बुरा व्यवहार करता था किसी से बात करने नहीं देता था खाने पीने से उनको रोकना था यह जिस चीज का सामना वह नहीं कर पा रही थी आखिर में उनको इस दुनिया से जाना ही बिल्कुल सही लगा और उन्होंने सुसाइड कर लिया आदित्य पंडित को हिरासत  लिया गया है सृष्टि तुली के फोन को जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

 

ये भी पढ़े:कौन से नए फीचर के साथ लांच हुई Mahindra की नई Electric SUV

 

परिवार का आरोप

सृष्टि तुली के परिवार वाले काफी सदमे में है क्योंकि उनकी बेटी नहीं उनकी बल्कि पूरे गोरखपुर की शान थी वह हर तरह से कोशिश में है, कि उनके मुजरिम को कड़ी से कड़ी सजा मिले प्रियंका के परिवार वालों ने उनके बॉयफ्रेंड पर कड़ा आरोप लगाया है उनके परिवार का कहना है कि मेरी बेटी के साथ जो ना इंसाफी हुई है हमें उसका सिर्फ इंसाफ चाहिए।

पायलट की मौत से खड़ा सवाल

सृष्टि तुली की मौत गहरे सवाल छोड़ गए सृष्टि की आत्महत्या से सवाल उठता है, कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य और महिलाओं के अधिकारों को लेकर कितने जागरूक हैं। प्रियंका की दुखद मौत यह दर्शाती है । घरेलू हिंसा का असर किसी भी महिला के जीवन पर गहरा हो सकता है चाहे वह कितना भी बहादुर, सफल क्यों ना हो पर लोग उन्हें कमजोर ही समझते हैं। जिससे उनको अंदरूनी चोट पहुंचाकर उनको मरने की हालत में छोड़ देते हैं।

Exit mobile version