FIITJEE Coaching centre: FIITJEE और इसके फाउंडर डीके गोयल की ये कहानी काफी हैरान करने वाली है। कभी सिर्फ 10,000 रुपये से शुरू हुआ ये कोचिंग सेंटर आईआईटी-जेईई की तैयारी का सबसे बड़ा नाम बन गया था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं, और खबरों के मुताबिक सेंटर बंद होने के साथ डीके गोयल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
क्या है पूरा मामला?
1992 में शुरू हुआ FIITJEE देशभर के स्टूडेंट्स के लिए IIT-JEE की कोचिंग का सपना बन गया था। हर माता-पिता चाहते थे कि उनका बच्चा यहीं से पढ़ाई करे। पर अचानक खबर आई कि दिल्ली-NCR समेत पांच शहरों में इसके कोचिंग सेंटर बंद हो रहे हैं। इससे हज़ारों बच्चे और उनके परिवार परेशान हो गए हैं क्योंकि ज्यादातर ने लाखों रुपये की फीस भरी थी।
भोपाल में एफआईआर और गिरफ्तारी की तैयारी
भोपाल में लगभग 700 छात्रों से 2 से 6 लाख रुपये की फीस ली गई थी। इसके बाद छात्रों और अभिभावकों ने शिकायत की, जिसके चलते पुलिस ने कोचिंग सेंटर सील कर दिया। डीके गोयल की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
छात्रों का भविष्य अंधेरे में
अब अचानक से खबर आई कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के पांच शहरों में FIITJEE के सेंटर बंद हो रहे हैं, जिसके बाद हजारों बच्चे अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं. काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने मोटी फीस भी भरी थी, जिसके बाद उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होगा. जगह-जगह पर इस कोचिंग संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।और मध्य प्रदेश के भोपाल में एमपी नगर थाने में फिटजी कोचिंग व उसके मालिक समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. यहां तकरीबन 700 से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते थे. हर स्टूडेंट से 2 से 6 लाख रुपये की फीस ली गई थी. पुलिस कंप्लेंट के बाद भोपाल के कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है और इसके मालिक डीके गोयल की गिरफ्तारी के लिए तीन स्पेशल टीमें बनाई गई हैं, जिनमें से एक टीम दिल्ली भी भेजी गई है और गोयल के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।