Flipkart Black Friday Sale 2024: 80% से 90% तक की मिलेगी छूट I phone का discount जान उड़ जाएंगे होश

इस साल Flipkart Black Friday Sale 24 नवंबर 2024 से शुरू होगी ये सेल अब तक की सबसे बड़ी सेल होगी इसमें हजारों प्रोडक्ट 80% से कम डिस्काउंट पर मिलेगी ये ऑफर बहुत कम दिनों के लिए है 29 नवंबर को सेल का लास्ट दिन होगा

Flipkart Black Friday Sale 2024: इस ठंड को और खास बनाने के लिए फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए एक बार फिर सेल शुरू होने जा रही है Flipkart Black Friday Sale 2024  कल से 24 नवंबर से शुरू होगी। सेल के दौरान आपको नए फोन, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज, स्मार्ट कैमरा, स्मार्टवॉच, गेमिंग कंसोल, चार्जर, केबल, वॉशिंग मशीन, एसी और फ्रिज बेहद कम कीमत पर मिलेंगे। सेल 2024 के में फ्लिपकार्ट और SBI बैंक साथ साथ है इसका मतलब सेल के दौरान शॉपिंग करते समय एसबीआई कार्ड के जरिए पेमेंट पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। एसबीआई के अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक और कस्टमर की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी।

Flipkart Black Friday Sale 2024 सेल की तारीख

ये सेल कल यानी 24 नवम्बर से शुरू होने जा रही है और 29 november तक रहेगी ऑफर बहुत कम टाइम के लिए इसलिए जल्दी से अपनी व्हिसलिस्ट तैयार कर लें

कितने % तक मिलेंगे ऑफर

सेल में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो नए स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेज खरीदने पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा सेल में स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा, गेमिंग कंसोल, स्मार्टवॉच, चार्जर और केबल पर भी 80 प्रतिशत की छूट दी जाएग फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर भी बढ़िया छूट मिलेगी, iPhone 15 को सेल के दौरान 57,749 रुपये में बेचा जाएगा. इस फोन का 128 जीबी वेरिएंट अभी 60999 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट 71999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा सेल में Asus Laptop और Apple iPad को 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरी

ये भी पढ़ें:Pushpa 2 Controversy: रिलीज से पहले विवादों में घिरी अल्लू अर्जुन की फिल्म, धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस, शिकायत दर्ज

क्यों है खास यह सेल?

नए फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर कम कीमत मिलना अधिक से अधिक डिस्काउंट होना
ग्राहकों की सुविधा के लिए आसान तरीके से पेमेंट के ऑप्शन देना बिना ब्याज के EMI पर समान देना ट्रेंडी गैजेट्स और होम अप्लायंसेज पर भारी छूट ये सब खास बनाता है इस फ्लिप्कार्ट सेल को जल्दी आप अपनी व्हिसलिस्ड तैयार करें और ढेरों शॉपिंग कर के इस सेल का फायदा उठाएं

Exit mobile version