होटल में माशूका ने बोला सॉरी तो प्रेमी ने तैयार किया मौत का प्लान, प्रियसी के मुंह में बम रख दबा दिया रिमोट का बटन

कर्नाटक के मैसूर में एक सनसनीखेज वारदात ने सनसनी मचा दी, यहां सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के मुंह में बम रखकर रिमोट बटन दबाकर उसका मर्डर कर दिया।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आपने कत्ल की कहानियां बहुत सुनी और अखबारों में पढ़ी होंगी। कभी पति ने पत्नी को मारा, कभी पत्नी ने पति का मर्डर कर दिया। तो कभी प्रेमी और प्रेमिका के बीच की टकरार ने जान ले ली। लेकिन कर्नाटक के मैसूर से एक ऐसी कहानी सामने आई, जिसे सुनकर लोगों के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। पुलिसवालों के माथे पर पसीना आ गया। आईएएस-आईपीएस अफसर भी हत्या के खौफनाक तरीके को जान हैरान हो गए। दरअसल, आशिक ने माशुका के इनकार करने पर उसके मुंह के अंदर बम रखकर रिमोट का बटन दबाकर मौत के घाट उतार दिया। जघन्य वारदात ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया।

कर्नाटक के मैसूर से करीब 55 किलोमीटर दूर बायलुर में एसजेआरएस नाम का लॉज है। इसी लॉज पर 28 साल का सिद्धे राजू और 22 साल की दर्शिता 23 अगस्त को कमरा बुक कराते हैं। कमरा मिलने के बाद दोनों अंदर चले जाते हैं। 24 तारीख की दोपहर सिद्धे राजा खाना लेने के लिए हॉस्टल से बाहर जाता है। जब वो वापस आता है, तब लॉज के स्टाफ से कहता है कि उसके रूम का दरवाजा लॉक है और आवाज देने पर अंदर से उसकी पत्नी दर्शिता जवाब नहीं दे रही है। इसी के बाद मास्टर की से दरवाजा खोला जाता है। अंदर क मंजर देख लॉज के कर्मचारी का खौफ से कांप उठता था। बेड पर दर्शिता की लाश पड़ी थी. फर्श पर चारों तरफ खून था। दर्शिता का चेहरा लगभग पूरी तरह गायब था।

लॉज स्टाफ फौरन पुलिस को इस मामले की खबर देता है। कुछ ही देर में पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच जाती है। फिर पुलिस उस कमरे में दाखिल होती है। पुलिसवाले भी वहां मंजर देखकर सोच में पड़ जाते हैं। जब पुलिस को पता चलता है कि लड़की के साथ वहां सिद्धे राजा आया था, तो पुलिस उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू करती है। सिद्धे राजा पुलिस को बताता है कि दर्शिता अक्सर मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बात किया करती थी। शायद चार्जिंग के दौरान बात करते हुए मोबाइल फट गया, जिसकी वजह से दर्शिता की मौत हो गई। पुलिस को राजा की बातों पर विश्वास नहीं होता। ऐसे में पुलिस लॉज आती है और कमरे की छानबीन और तलाशी करती है। पुलिस को कमरे से दो मीटर लंबी तार और कुछ विस्फोटक मिलते हैं।

पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जाती है। फॉरेंसिक टीम पड़ताल करती है तो ये साफ हो गया कि धमाका मोबाइल फटने से नहीं हुआ। जिस तरह दर्शिता का चेहरा उड़ा हुआ था, उसे देखकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का मानना था कि ये एक माउथ ब्लास्ट का केस है। यानि दर्शिता के मुंह में बम डालकर उसे रिमोट से ब्लास्ट किया गया है। पुलिस जब लाश को ध्यान से देखा तो दर्शिता के दोनों हाथ पैर उसी के कपड़ों से बांधे गये थे। दर्शिता को बेबस करने के बाद उसके मुंह में सिद्धे राजा ने ही विस्फोटक डाल दिया था, जो रिमोट से कनेक्टेड था। इसके बाद उसी रिमोट से उसने धमाका किया। विस्फोटक इतना था कि बस चेहरे को उड़ा दे और दर्शिता की मौत हो जाए। आरोपी ने अपने साथ विस्फोटक लेकर आया था। पूछताछ में आरोपी ने सारे राज उगल दिए।

दरअसल, सिद्धे राजा दर्शिता से शादी करना चाहता था, लेकिन दर्शिता शादी के लिए राजी नहीं थी। क्योंकि उसकी पहले ही शादी हो चुकी थी और उसे एक बच्चा भी है। लॉज में सिद्धे राजा ने दर्शिता को मनाने की आखिरी कोशिश की। जब वो नहीं मानी तब उसने उसके कत्ल का ये अजीब तरीका अपनाया और उसके मुंह में बम डालकर धमाका कर दिया। फिलहाल, पुलिस विस्फोटक को लेकर फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युवती को अपने साथ लेकर लॉज पहुंचा था। आरोपी ने युवती से शादी करने को कहा, जिस पर उसने इनकार कर दिया। इसी के बाद राजा ने अपनी माशूका को मारने का प्लान बनाया।

 

Exit mobile version