Pappu Yadav Rocket Backfire : बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन, जिन्हें पप्पू यादव के नाम से जाना जाता है, विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जैसे ही पप्पू यादव ने पटाखे में आग लगाई, रॉकेट बैकफायर हो गया और उनके पेट में जा लगा, जिससे उनकी शर्ट में आग लग गई। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए और कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
यह घटना पूर्णिया शहर के मरंगा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में घटी। जैसे ही रावण दहन के लिए पटाखे को जलाया गया, वह बैकफायर कर गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ, लेकिन पप्पू यादव की शर्ट में आग लग गई, जिससे थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पप्पू यादव के हाथ में पटाखा जलता हुआ देखा जा सकता है. उनके साथ पुलिस अधिकारी भी पटाखे को हाथ में पकड़े हुए हैं। अचानक वो रॉकेट बैकफायर करता है और पप्पू यादव के पेट पर जाकर लगता है और उनकी शर्ट में आग लग जाती है। इस दौरान लोग पप्पू यादव को बचाने की कोशिश करते हैं। उनकी आंखों को हाथों से ढंकते हैं। हालांकि पप्पू यादव उस पटाखे को छोड़ते नहीं हैं।
हर साल की तरह इस बार भी पूर्णिया शहर के मरंगा इलाके में दुर्गा मंदिर प्रांगण में विजयादशमी के दिन रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका मुख्य अतिथि सांसद पप्पू यादव थे। रावण के पुतले के पटाखे में आग लगाने का कार्य पप्पू यादव द्वारा किया जाना था। जैसे ही उन्होंने पटाखे में आग लगाई, वह बैकफायर कर गया और पप्पू यादव को जा लगा।