Gold Price Today : इन दिनों सोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है, बता दें, कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किया गया टैरिफ वॉर अब और तेज होता जा रहा है, जिससे वैश्विक व्यापार में भारी अनिश्चितता बनी हुई है। इस स्थिति में सोना एक सुरक्षित निवेश (Safe Haven Asset) के रूप में लगातार मजबूत हो रहा है। बताया जा रहा है, कि सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।
सोना बना महंगा सौदा
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कॉमेक्स कमोडिटी मार्केट में सोने का दाम 3001 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दिन के कारोबार में सोने का वैश्विक भाव 0.33% (9.80 डॉलर) बढ़कर 3001.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जबकि गोल्ड स्पॉट 0.17% (5.02 डॉलर) की गिरावट के साथ 2984.16 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, दिन के दौरान कॉमेक्स पर सोने की कीमत 3005 डॉलर तक पहुंच गई थी।
सोने में आई यह तेजी वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और अनिश्चितता को दर्शाती है। निवेशकों की चिंताओं का मुख्य कारण अमेरिका की आर्थिक स्थिति को लेकर बनी अनिश्चितता है। जब भी वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेत दिखते हैं, भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता है या शेयर बाजार में गिरावट आती है, तो सोने की मांग बढ़ जाती है। ऐसे हालात में केंद्रीय बैंक और निवेशक सोने को सुरक्षित संपत्ति मानकर खरीदारी तेज कर देते हैं, जिससे इसकी कीमतों में उछाल आता है।
तोड़े सारे रिकॉर्ड
हालांकि, घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार को सोना हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 0.03% (28 रुपये) घटकर 87,963 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।