Gopal Khemka murder: बिहार की राजधानी में हुए हाई-प्रोफाइल Gopal Khemka हत्याकांड में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चार दिन पहले गांधी मैदान इलाके में खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मुख्य शूटर उमेश को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया गया। मामले की गहराई से जांच करते हुए पुलिस ने अब तक एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है और हत्या की साजिश के पीछे पुरानी दुश्मनी व जमीन विवाद को लेकर कई एंगल पर जांच जारी है।
मुठभेड़ में हथियार सप्लायर ढेर
8 जुलाई की सुबह पटना सिटी के माल सलामी इलाके में पुलिस की एसटीएफ टीम ने कुख्यात हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, राजा ने ही इस हत्या के लिए शूटर उमेश को हथियार दिया था। छापेमारी के दौरान राजा ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई।
एक लाख में मर्डर: शूटर उमेश गिरफ्तार
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर उमेश को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में उमेश ने बताया कि उसे एक लाख रुपये में सुपारी दी गई थी। पुलिस को शक है कि किसी राजनीतिक व्यक्ति की इसमें भूमिका हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बेऊर जेल से मिले सबूत, कनेक्शन बेटे की हत्या से
पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी कर कई मोबाइल और सिम जब्त किए हैं, जिनके जरिए एक दर्जन से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। वहीं, पुलिस को शक है कि 2018 में Gopal Khemka के बेटे गुंजन की हत्या से भी इस मामले का कनेक्शन हो सकता है, क्योंकि दोनों हत्याओं की शैली लगभग एक जैसी रही है।
10 दिन पहले रची गई थी साजिश
सूत्रों के अनुसार, हत्या की साजिश 10 दिन पहले दलदली इलाके की एक चाय की दुकान पर रची गई थी। प्लानिंग में तीन अपराधी शामिल थे – एक शूटर, एक लाइनर और एक मास्टरमाइंड। खेमका की हत्या के दिन लाइनर बांकीपुर क्लब से हर हरकत पर नजर रख रहा था।
राजनीति गरमाई, CBI जांच की मांग
जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने इस मामले की CBI जांच की मांग की है। वहीं, विपक्षी नेता तेजस्वी यादव, चिराग पासवान और राहुल गांधी ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने बिहार को “क्राइम कैपिटल” तक कह दिया।
DGP का दावा: अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
बिहार के DGP विनय कुमार और पटना रेंज के IG जितेंद्र राणा ने प्रेस को बताया कि जल्द ही मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी होगी और SIT-STF की संयुक्त टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। शूटर का आखिरी लोकेशन हाजीपुर में ट्रेस किया गया है।
सामाजिक आक्रोश, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
Gopal Khemka का अंतिम संस्कार 6 जुलाई को गुलबी घाट पर किया गया, जहां उनके बेटे गौरव ने मुखाग्नि दी। बिहार के व्यापारिक समुदाय ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा, “अगर सरकार ऐसी हत्याओं पर लगाम नहीं लगाएगी, तो उद्योग जगत का भरोसा डगमगा जाएगा।”
Gopal Khemka हत्याकांड में पुलिस ने कई अहम सुराग और आरोपियों को पकड़कर तेजी से जांच को आगे बढ़ाया है। हालांकि, असली मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी बाकी है और राजनीतिक कनेक्शन की परतें अभी खुलना बाकी हैं। इस सनसनीखेज हत्या ने बिहार की राजनीति और पुलिस-प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
👉 इस मामले पर आगे की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
सर्वसमावेशी अभियान के साथ संघ की नई पहल, विजयादशमी से होगा शुभारंभ