Fake IPS Officer : दुनिया में झूठ बोलकर शादी करने से लेकर कई बड़े फर्जीवाड़े करने वाले लोग अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उत्तराखंड के मसूरी में एक युवक, जो किराने की दुकान पर काम करता है, ने शादी के लिए ऐसा धोखा दिया कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
वास्तव में, उसने एक लड़की को प्रभावित करने के लिए पहले खुद को राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल और फिर अलवर में इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताया। लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसने कुछ समय बाद यह दावा किया कि उसे आईपीएस अधिकारी के तौर पर चयनित किया गया है। जयपुर के प्रागपुरा इलाके का रहने वाला सुनील कुमार मसूरी में किराने की दुकान पर काम कर रहा था। फुर्सत के समय में वह मसूरी आईपीएस ट्रेनिंग सेंटर के बाहर जाकर तस्वीरें खींचता और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करता। इन्हीं तस्वीरों के चलते लड़की के परिवार ने यह मान लिया कि सुनील वास्तव में एक आईपीएस अधिकारी है और उन्होंने सगाई के लिए सहमति दे दी। लेकिन कुछ समय बाद उसकी सच्चाई सामने आई, जिससे सबकी धारणाएँ टूट गईं।