हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लगी भीषण आग, कई मकान जलकर हुए खाक

आग में एक देवता का भंडार भी जलकर राख हो गया। करीब 5 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है, जिससे 30 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनमें करीब 100 लोग रहते हैं।

Kullu Himachal Fire

Kullu Himachal Fire

Kullu Himachal Fire: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बंजार घाटी के तांदी गांव में भीषण आग लग गई, जिसमें पारंपरिक खष्टकुनी शैली में बने करीब 20 लकड़ी के मकान जलकर राख हो गए। आग में एक देवता का भंडार भी जलकर राख हो गया। करीब 5 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है, जिससे 30 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनमें करीब 100 लोग रहते हैं।

आग लगने ले मची अफरा-तफरी

इस हादसे के बाद लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ ही पलों में लोगों के घर राख के ढेर में तब्दील हो गए। मंजर बेहद भयावह था, एक के बाद एक लकड़ी के मकानों में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिशों के बावजूद चंद मिनटों में ही उनके घर मलबे में तब्दील हो गए।

इस आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन गांव में अगल-बगल बने लकड़ी के मकानों में एक के बाद एक आग लगने से अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

ये भी पढ़े:  फिर मिले मुलायम-कांशीराम, करीब 3 दशकों बाद हुआ चमत्कार… सपा की नई रणनीति से होगा कमाल?

Exit mobile version