Gukesh prize money:18 साल के डी. गुकेश ने 12 दिसंबर 2024 को सिंगापुर में वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। वह इस खिताब को जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने, और विश्वनाथन आनंद के बाद भारत को चेस का दूसरा वर्ल्ड चैंपियन मिला है।138 साल के चेस के इतिहास में सबसे कम उम्र में चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी डी गुकेश बने। इस जीत के साथ उन्हें प्राइज मनी के तौर पर लगभग 11.34 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। लेकिन,अब सवाल सबका ये है, कि इस इनकम पर भारत में कैसे टैक्स लगेगा, चूंकि गुकेश को यह राशि न तो ओलंपिक संघ से मिली है, और न भारत सरकार ने उन्हें यह पैसा दिया है। तो यह जीती गई रकम भारत में टैक्सेबल होगी,और होगी तो कितनी।
सिंगापुर में टैक्स के नियम
सिंगापुर में, पुरस्कार राशि को आमदनी नहीं माना जाता, बल्कि इसे विंडफॉल (अचानक प्राप्त लाभ) माना जाता है, और इस पर कोई टैक्स नहीं लगता। इसका मतलब यह है कि गुकेश पूरी 11.34 करोड़ रुपये की राशि भारत ला सकते हैं।
ये भी पढ़ें:क्या खटमल डाल रहे हैं आपकी नींद में खलल ,ये आसान ट्रिक अपनाकर चैन..
भारत में टैक्स का हिसाब
भारत में गुकेश को जब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करना होगा, तो उन्हें यह रकम अपनी आय के रूप में दिखानी होगी। हालांकि, यात्रा खर्च, होटल खर्च, और चैंपियनशिप की तैयारी में किए गए खर्चों पर टैक्स छूट का दावा किया जा सकता है। गुकेश को उच्च आय वर्ग में शामिल किया जाएगा, इसलिए उन पर अधिकतम 30% की टैक्स दर लागू होगी।
ITR से मिल सकती है टैक्स में छूट
यानी गुकेश जब ITR फाइल करेंगे, तब उन्हें यह रकम इनकम के रूप में दिखानी होगी. हालांकि इस रकम के लिए होने वाले खर्च पर वह टैक्स छूट ले सकते हैं. मसलन वह यात्रा खर्च, होटल खर्च, चैंपियनशिप की तैयारी पर किए गए खर्च को टैक्स छूट के रूप में अप्लाई कर सकते हैं।इसके बाद जो नेट इनकम बनेगी उसके आधार पर गुकेश को टैक्स देना होगा. ऐसे में वह अधिकतम इनकम टैक्स रेट यानी 30 फीसदी के दायरे में आएंगे.
किस आधार पर मिलता है पैसा?
2024 वर्ल्ड चैंपियनशिप की कुल राशि 2.5 मिलियन डॉलर है. FIDE के नियमों के मुताबिक हर मैच के बाद जीते हुए खिलाड़ी को 200,000 डॉलर (तकरीबन 1.68 करोड़ रुपये) दिए जाते हैं और बचे हुए प्राइज मनी को बराबर बांटा जाता है. वहीं डिंग ने गेम 1 और 12 जीतकर 400,000 डॉलर (3.36 करोड़ रुपये) जीते थे. बाकी बचे हुए 1.5 मिलियन डॉलर को दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबर बांट दिया जाएगा।