Hyderabad fire: हैदराबाद में चारमीनार के पास स्थित गुलज़ार हाउस इलाके में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ, जब एक मोती की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ऊपर के फ्लोर पर रह रहे परिवारों को निकलने का मौका भी नहीं मिला। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है। स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और राहत कार्य जारी है।
17 killed in major fire near the iconic Charminar #Hyderabad
Blaze broke out at Gulzar House, which houses Krishna Pearls. The building had no fire exits
7 others seriously injured. Five fire engines & South Zone police reached the spot to control the blaze and carry… pic.twitter.com/r6xB1he2ct
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) May 18, 2025
धुएं और लपटों में फंसे लोग, कई बेहोश मिले
चारमीनार Hyderabad के पास गुलज़ार हाउस में सुबह 6:30 बजे अचानक धुआं उठता देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत एक मोती की दुकान से हुई, जो धीरे-धीरे ऊपर के रिहायशी हिस्सों तक पहुंच गई। इमारत में फंसे कई लोग धुएं के कारण बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब 20 लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
पीएम मोदी और रेड्डी ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। वहीं केंद्रीय मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और यह इमारत व्यवसायिक व रिहायशी दोनों थी। उन्होंने नगर निकाय और अग्निशमन विभाग की तैयारियों को मजबूत करने की बात कही।
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल, जांच के आदेश
इस हादसे ने Hyderabad में इमारतों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत में फायर अलार्म या इमरजेंसी निकासी का कोई इंतजाम नहीं था। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चार दिन पहले ही बेगम बाजार में एक अन्य आग की घटना घटी थी, लेकिन वहां सभी लोग सुरक्षित बच गए थे।
DNA से लेकर शिशुपाल तक: ब्रजेश पाठक-सपा मीडिया सेल विवाद में गरमाई यूपी की सियासत