IGNOU New Course: IGNOU ने शुरू किए 5 नए पाठ्यक्रम… बीएससी फूड सेफ्टी समेत कई विकल्प

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी सत्र से बीएससी फूड सेफ्टी और क्वालिटी मैनेजमेंट कोर्स सहित पांच नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है। छात्रों को ऑनलाइन या IGNOU केंद्र पर आवेदन करने का अवसर मिलेगा।

IGNOU

IGNOU New Course: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2024 सत्र के लिए अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने पांच नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें बीएससी फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट प्रमुख है। वर्तमान में IGNOU 333 पाठ्यक्रम ओपन और डिजिटल लर्निंग मोड के माध्यम से और 45 पाठ्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से संचालित करता है। नए पाठ्यक्रमों की फीस 5,000 से 7,200 रुपये प्रति वर्ष के बीच रखी गई है।

नए पाठ्यक्रमों की प्रमुख विशेषताएं:

बीएससी फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट

बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट

पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज

बीए एजुकेशन

प्रवेश प्रक्रिया और सुविधाएं:

इन नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत IGNOU की शैक्षिक विविधता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। फूड सेफ्टी और ट्राइबल स्टडीज जैसे विशेष क्षेत्रों में विस्तार से विश्वविद्यालय की बाजार की जरूरतों के प्रति जागरूकता का पता चलता है। छात्र अब IGNOU के मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचे के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

यहां पढ़ें: IGNOU ने Bed में नामांकन के आवेदन की आखिरी तारीख में किया बदलाव, अब 3 जनवरी तक कर सकेंगे PhD और BSc नर्सिंग के लिए आवेदन
Exit mobile version