India Canada Relation : भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के संदर्भ में कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डम ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष किया और उनकी विश्वसनीयता और नेतृत्व पर सवाल उठाए। बोर्डम ने भारतीय सरकार द्वारा उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने के फैसले को दोनों देशों के बीच बढ़ते मतभेदों का स्पष्ट संकेत बताया। उन्होंने यह भी कहा कि ‘खालिस्तानी तत्व इस स्थिति का पूरा लाभ उठा रहे हैं… वे इसे अपनी जीत मानते हुए भारत पर हमला कर रहे हैं।’
कनाडा के लोग हुए टूड्रो के खिलाफ
पत्रकार डैनियल बोर्डम ने बताया कि कनाडा के लोग ट्रूडो के इस निर्णय से बेहद निराश हैं। अधिकांश कनाडाई इस सरकार से थक चुके हैं और वे संस्थानों पर विश्वास नहीं करते, मीडिया को विश्वसनीय नहीं मानते, और जस्टिन ट्रूडो की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाते हैं। बहुत से कनाडाई इस मसले पर सिर झुकाते हुए संभवतः भारत के पक्ष में भी खड़े हो सकते हैं।
बोर्डम ने कहा कि भारत-कनाडा के संबंधों की स्थिति तब तक स्थिर रहेगी जब तक कनाडा में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होता। उन्होंने यह भी अनुमान लगाया कि यदि चुनाव होते हैं, तो नई सरकार भारत के साथ संबंधों के प्रति एक अलग दृष्टिकोण अपनाएगी। उनके अनुसार, ट्रूडो की सत्ता का चुनाव में जाना लगभग निश्चित है।
यह भी पढ़ें : Agra-Lucknow एक्सप्रेसवे पर भीषण दुर्घटना, डबल डेकर बस पलटने से 21 लोग घायल
क्या है पूरा मामला ?
भारत ने कनाडा(India Canada Relation) से अपने उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। साथ ही, भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित करने का भी निर्णय लिया है और उन्हें 19 अक्टूबर की रात 12 बजे तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, सोमवार को भारत ने कनाडा के एक राजनयिक संवाद को अस्वीकार कर दिया, जिसमें कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त और अन्य भारतीय राजनयिकों पर पिछले साल खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में “पर्सन्स ऑफ इंटरेस्ट” होने का आरोप लगाया था।