Pakistani celebrities social media ban: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। भारत ने महज 24 घंटे के अंदर दूसरी बार पाकिस्तान के सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। इससे पहले बुधवार को भारत में इन अकाउंट्स की वापसी देखी गई थी, जिससे ऐसा लग रहा था कि हालात कुछ सामान्य हो रहे हैं। लेकिन गुरुवार को अचानक ये सभी अकाउंट्स फिर से ब्लॉक हो गए। शाहिद अफरीदी से लेकर माहिरा खान और हानिया आमिर तक, कई चर्चित नाम इस बैन की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, भारत सरकार की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
भारत-पाकिस्तान में फिर बढ़ा डिजिटल तनाव
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में जबरदस्त तल्खी आ गई थी। भारत ने इसके जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहरों पर हमले की नाकाम कोशिशें भी की गईं। इसी तनाव के चलते भारत ने पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था। हालांकि बुधवार को इन अकाउंट्स को कुछ घंटों के लिए भारत में देखा गया, लेकिन गुरुवार को फिर से ये पूरी तरह से ब्लॉक कर दिए गए।
बैन हुए Pakistani सितारों के अकाउंट्स
भारत में जिन Pakistani हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है, उनमें कई बड़े नाम शामिल हैं:
- फवाद खान (Fawad Khan)
- माहिरा खान (Mahira Khan)
- शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)
- मावरा होकैन (Mawra Hocane)
- हानिया आमिर (Hania Aamir)
- युमना जैदी (Yumna Zaidi)
- शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)
- शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif)
ये प्रतिबंध इंस्टाग्राम, X (पूर्व में ट्विटर) और कुछ यूट्यूब चैनलों पर भी देखे जा रहे हैं।
बयान का इंतजार
अब तक इस बैन के पीछे की वजह पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हाल ही में हानिया आमिर और भारतीय एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर भी काफी विवाद हुआ था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कदम भारत की सुरक्षा नीति के तहत लिया गया है। फिलहाल सोशल मीडिया पर इन अकाउंट्स को सर्च करने पर साफ तौर पर लिखा दिख रहा है- ‘यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है।’ स्थिति पर आगे क्या रुख अपनाया जाएगा, इसका सबको इंतजार है।