India indigenous fighter jet escape system: फाइटर जेट उड़ाते समय सबसे बड़े खतरे का सामना पायलट को करना पड़ता है। यदि उड़ान के दौरान किसी तकनीकी खराबी या दूसरी समस्या के कारण विमान गिरने लगे, तो पायलट के लिए कुछ ही सेकंड महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसी स्थिति में ‘एस्केप सिस्टम’ ही पायलट का अंतिम सहारा होता है, जो उसे तुरंत सीट समेत सुरक्षित बाहर निकाल देता है। हाल ही में दुबई में भारत का एक स्वदेशी फाइटर जेट क्रैश हो गया था, जिसमें पायलट की जान इसलिए नहीं बच सकी क्योंकि वह समय पर इजेक्ट नहीं कर पाया। इसी चिंता को दूर करने के लिए भारत ने एस्केप सिस्टम की बड़ी तकनीकी छलांग हासिल की है।
हाई-स्पीड डायनामिक टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अपने स्वदेशी फाइटर जेट एस्केप सिस्टम का हाई-स्पीड डायनामिक टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ भारत अब उन देशों में शामिल हो गया है जो इतनी जटिल तकनीक को खुद विकसित करने और कठोर मानकों पर जांचने की क्षमता रखते हैं। यह एस्केप सिस्टम भविष्य में तेजस मार्क-2 और एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) जैसे नए भारतीय लड़ाकू विमानों में लगाया जाएगा।
800 किमी/घंटा की रफ्तार पर सफल इजेक्शन टेस्ट
यह परीक्षण चंडीगढ़ स्थित रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड (RTRS) सुविधा पर किया गया। इसमें फाइटर जेट के आगे वाले हिस्से (फोरबॉडी) को दोहरी रॉकेट स्लेड प्रणाली पर लगाया गया और कई शक्तिशाली रॉकेट मोटरों की मदद से इसे लगभग 800 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तक दौड़ाया गया। इस तेज रफ्तार परीक्षण के दौरान कैनोपी यानी पायलट के ऊपर वाली पारदर्शी ढाल को हटाने की प्रक्रिया और इजेक्शन सीक्वेंस—जिसमें पायलट सीट को बाहर निकाला जाता है। बिल्कुल सही तरीके से काम करता हुआ देखा गया। डमी पायलट को विमान से बाहर निकालकर सुरक्षित जमीन पर उतारने में यह सिस्टम 100 प्रतिशत सफल रहा।
DRDO, ADA और HAL की संयुक्त सफलता
यह उपलब्धि DRDO ने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ मिलकर हासिल की है। इस टेस्ट के बाद भारत के फाइटर जेट पायलटों की सुरक्षा और भी मजबूत हो गई है क्योंकि अब यह तकनीक पूरी तरह देश में बनी है और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतर चुकी है।
देश के भविष्य के लड़ाकू विमानों में इस एस्केप सिस्टम का इस्तेमाल पायलटों की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
