Erdogan Pakistan Support: भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के साथ-साथ तुर्किए के खिलाफ सबूत पेश किए जाने पर अब तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया है। तुर्किए के राष्ट्रपति Erdogan ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट में पाकिस्तान के साथ गहरे रिश्तों का जिक्र करते हुए भारत को परोक्ष रूप से चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि तुर्की और पाकिस्तान के संबंध सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक भी हैं। भारत द्वारा बॉयकॉट किए जाने पर भी एर्दोगन ने पाकिस्तान की ‘धैर्यपूर्ण नीति’ की सराहना की। भारत ने आरोप लगाया है कि तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन और मिसाइल सप्लाई की है। अब दोनों देशों के बीच रिश्ते और तल्ख हो गए हैं।
एर्दोगन ने कहा- पाक से है भाईचारे का रिश्ता
तुर्किए के राष्ट्रपति Erdogan ने भारत के विरोध के बावजूद पाकिस्तान का खुला समर्थन किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे प्यारे भाई शहबाज, तुर्की और पाकिस्तान के संबंध दुनिया में भाईचारे, मित्रता और विश्वास की मिसाल हैं। ये रिश्ते सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से भी बेहद मजबूत हैं।” उन्होंने ‘पाकिस्तान-तुर्की दोस्ती जिंदाबाद’ का नारा भी दिया।
भारत ने पेश किए सबूत, तुर्की से रिश्ते तोड़े
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किए की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। सेना ने सबूतों के साथ बताया कि तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन और मिसाइल मुहैया कराए हैं, जिनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया। इसके बाद भारत सरकार ने तुर्किए के साथ व्यापार और कूटनीतिक संबंधों को सीमित कर दिया है। कई भारतीय कंपनियों को तुर्किए से आयात निर्यात रोकने का आदेश दिया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिगड़ा समीकरण
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अब तुर्किए की भूमिका सामने आने के बाद भारत की रणनीति और कड़ी हो गई है।
भारत-तुर्किए संबंध अब निर्णायक मोड़ पर हैं। Erdogan की पाकिस्तान समर्थक टिप्पणी और भारतीय सेना के सबूतों के बाद ये साफ है कि भारत किसी भी तरह की दगाबाजी के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगा।