नई दिल्ली: क्रिकेट इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला सबसे रोमांचक रहा है।जिस दिन भी यह मुकाबला खेला जाता है तब तब क्रिकेट एसोसिएशन वालो को अच्छा मुनाफा हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला इस साल 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर होगा।
ICC ने इस मैच के टिकट बेचने शुरू किये और घंटे भर में ही इस मैच के सरे टिकट बिक गए। पुरे टूर्नामेंट के 2 लाख टिकट बिक चुके हैं जिसमे से केवल 60,000 टिकट सिर्फ भारत और पाकिस्तान के मैच की है। भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा वर्ल्ड कप का फाइनल और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप मैचों के टिकट भी ज्यादातर बिक चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को 7वीं बार मैदान मेें उतरेंगी।
भारत और पाकिस्तान के साथ 12 टीम डायरेक्ट कुलफी कर चुकी है जबकि 4 टीम का फैसला फरवरी और जुलाई में होने वाले क्वालीफ़ायर से होगा ,सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है। वहीं नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज पहले क्वालीफ़ायर खेलेंगे।
(उज्ज्वल चौधरी)