Big Success for Indian Army: “ह्यूमन जीपीएस” कहलाने वाला आतंकी हुआ ढेर,जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने लंबे समय से वांटेड आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा को मुठभेड़ में मार गिराया। बागू खान 1995 से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सक्रिय था और आतंकी संगठनों में “ह्यूमन जीपीएस” के नाम से जाना जाता था। उसकी मौत को सुरक्षा एजेंसियां बड़ी उपलब्धि मान रही हैं।
घुसपैठ का मास्टरमाइंड
बागू खान का नाम उन आतंकियों में शुमार था, जिन्होंने तीन दशक से ज्यादा समय तक भारत में घुसपैठ की साजिश रची। सूत्रों के मुताबिक, वह 100 से ज्यादा घुसपैठ के प्रयासों में शामिल रहा। गुरेज की कठिन भौगोलिक स्थितियों और गुप्त रास्तों की उसे गहरी जानकारी थी। इसी कारण कई बार उसके नेतृत्व में आतंकियों को सफलता भी मिलती रही।
हर आतंकी संगठन का खास आदमी
शुरुआत में बागू खान हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था, लेकिन धीरे-धीरे उसने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों को भी मदद देना शुरू कर दिया। उसका काम आतंकियों को सही रास्ते से भारत में घुसाना और उन्हें सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचाना था। इसी वजह से सभी आतंकी गिरोहों के लिए उसकी अहमियत बढ़ गई थी।
नौंशेरा नार में हुई मुठभेड़
शनिवार को “ऑपरेशन नौंशेरा नार-IV” के तहत सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे आतंकियों को रोक लिया। इसी दौरान मुठभेड़ में बागू खान और एक अन्य आतंकी मारे गए। भारी हथियारों से लैस इस समूह की योजना को सेना ने नाकाम कर दिया। इससे पहले भी गुरुवार को गुरेज सेक्टर में सेना ने दो और आतंकियों को मार गिराया था।
आतंकियों के नेटवर्क पर झटका
सुरक्षा सूत्रों का मानना है कि बागू खान की मौत से आतंकियों की “लॉजिस्टिक सप्लाई चेन” को गहरी चोट पहुंची है। वह नए रास्तों और इलाके की बारीकियों की जानकारी देने वाला अहम व्यक्ति था। उसकी मौत से न केवल आतंकी संगठनों की योजना पर असर पड़ेगा, बल्कि उनके मनोबल को भी बड़ा झटका लगेगा।
अब भी जारी है सर्च ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, इलाके में अब भी करीब पांच आतंकी छिपे हो सकते हैं। सेना उनका पता लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। सीमा पार से हो रही घुसपैठ की कोशिशों के बीच सेना की सतर्कता साफ दिखाई दे रही है।
बागू खान की मौत भारतीय सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है। यह कदम आतंकियों की योजनाओं को कमजोर करेगा और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा को मजबूत करेगा।