Railway news : क्या है भारतीय रेलवे की ख़ास सुविधा जानिए कैसे senior citizen के सफ़र को बनाया आसान

रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ देने की व्यवस्था शुरू की है। सही कोटा चुनकर, उम्र दर्ज कर, समय पर टिकट बुक करके इसका फायदा लिया जा सकता है।

Indian Railways Senior Citizens Facility भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए एक नई पहल की है। अब 60 साल से ऊपर के पुरुष और 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को लोअर बर्थ यानी नीचे की सीट देने की प्राथमिकता दी जा रही है। लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। आइए जानते हैं कैसे आप इस सुविधा का सही तरीके से फायदा उठा सकते हैं।

सीनियर सिटीजन कोटा का सही इस्तेमाल करें

जब भी आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करें, चाहे वो IRCTC वेबसाइट हो या कोई और प्लेटफॉर्म, वहां ‘सीनियर सिटीजन कोटा’ का ऑप्शन ज़रूर चुनें। इससे लोअर बर्थ मिलने की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि सिस्टम सीनियर पैसेंजर को प्राथमिकता देता है।

परिवार के साथ यात्रा में क्या करें?

अगर आप किसी फैमिली ट्रिप पर हैं और परिवार के बाकी सदस्य भी साथ सफर कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि सीनियर सिटीजन का टिकट अलग से बुक करें। जब ग्रुप में टिकट बुक होते हैं तो सीट अलॉटमेंट का सिस्टम अलग होता है और लोअर बर्थ मिलने की संभावना कम हो जाती है।

उम्र की जानकारी सही भरें

टिकट बुक करते समय उम्र की सही जानकारी देना बहुत ज़रूरी है। अगर आपने गलत उम्र डाल दी, तो सिस्टम आपको सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में नहीं मानेगा और लोअर बर्थ का फायदा नहीं मिलेगा। इसलिए जितनी उम्र है, उतनी ही दर्ज करें।

समय पर टिकट बुक करें

त्योहारों और छुट्टियों के दिनों में ट्रेनें जल्दी फुल हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो कम से कम 15 दिन पहले टिकट बुक करें। रिजर्वेशन खुलते ही बुकिंग करने से सीट मिलने का चांस ज़्यादा होता है। स्लीपर कोच में लोअर बर्थ ज्यादा होती हैं, इसलिए उसमें बुकिंग करना फायदेमंद रहेगा।

त्योहारों के समय सीट मिलना क्यों मुश्किल होता है?

त्योहारी मौसम में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और ट्रेनें पूरी तरह भर जाती हैं। ऐसे में सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हालांकि रेलवे इन दिनों खास हेल्पलाइन और इंफॉर्मेशन मुहैया कराता है जिससे आप सीट कन्फर्म करवा सकते हैं।

अगर मिडिल या अपर बर्थ मिले तो घबराएं नहीं

अगर आपको लोअर बर्थ की जगह मिडिल या अपर बर्थ मिल गई है तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं। यात्रा के दौरान टीटीई से विनम्रता से रिक्वेस्ट करें। अगर कोई लोअर सीट खाली होगी तो वह तुरंत आपकी सीट बदल देगा।

सीनियर सिटीजन के लिए दूसरी सुविधाएं

रेलवे सीनियर सिटीजन को सिर्फ लोअर बर्थ ही नहीं, बल्कि और भी कई सुविधाएं देता है। जैसे टिकट बुकिंग पर छूट, स्टेशन पर व्हीलचेयर, रैंप की सुविधा, अलग काउंटर आदि। इसका मकसद है कि बुजुर्गों की यात्रा सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक हो।

Exit mobile version