अमेरिका में भारतीय छात्र से बदसलूकी, एयरपोर्ट पर हथकड़ी लगाकर जमीन पर पटका.. ‘मैं पागल नहीं हूं’ चिल्लाता रहा युवक

अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र के साथ कथित बदसलूकी का मामला सामने आया है।

Indian Student In America

Indian Student In America: अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र के साथ कथित बदसलूकी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी अधिकारियों ने छात्र को हथकड़ी लगाकर जबरन जमीन पर पटक दिया और उसे अपराधी की तरह ट्रीट किया। इस घटना का वीडियो भारतीय मूल के कुणाल जैन नामक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा किया जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कम से कम चार सुरक्षाकर्मी छात्र को नियंत्रित कर रहे हैं जिनमें से दो अधिकारियों ने अपने घुटने छात्र की पीठ पर रखे हैं। छात्र रोता नजर आ रहा है और उसके हाथ-पैरों में हथकड़ियां लगी हैं। इस अमानवीय व्यवहार को देखकर मौके पर मौजूद कुणाल जैन ने कहा कि छात्र को बिल्कुल अपराधी की तरह ट्रीट किया जा रहा था।

‘मैं पागल नहीं हूं..’ चिल्लाता रहा युवक

वीडियो बनाने वाले कुणाल जैन ने बताया कि छात्र (Indian Student In America) हरियाणवी भाषा में बोल रहा था और कह रहा था, “मैं पागल नहीं हूं, ये लोग मुझे पागल साबित कर रहे हैं।” जैन ने इस पूरी घटना को “मानवीय त्रासदी” करार देते हुए कहा कि वह खुद को एक एनआरआई के तौर पर असहाय और दुखी महसूस कर रहे थे। कुणाल जैन ने भारतीय दूतावास से मामले की जांच करने और छात्र को मदद पहुंचाने की अपील की।

यह भी पढ़े: हीटवेव से जूझ रही दिल्ली में जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया कब बरसेंगे बादल?

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “यह युवक सपनों का पीछा करते हुए अमेरिका आया था नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं। उसे इस तरह निर्वासित होते देखना दुखद है।” कुणाल जैन ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह अमेरिका में भारतीय छात्रों (Indian Student In America) और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर और अधिक सख्त कदम उठाए।

घटना को भारतीय दूतावास ने संज्ञान में लिया

इस घटना के वायरल होने के बाद न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “हमें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट्स देखने को मिले हैं जिनमें दावा किया गया है कि एक भारतीय नागरिक को नेवार्क एयरपोर्ट पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हम इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हैं। दूतावास भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।”

Exit mobile version