नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीता था, जबकि दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। मैच के बीच ही बीसीसीआई ने तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया। कोलकाता टेस्ट में चोटिल हुए कप्तान शुभमन गिल को आगामी वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।
बीसीसीआई ने रविवार को आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वहीं चोट से बाहर आने के बाद ऋषभ पंत की भी वनडे में वापसी हुई है। पंत को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम मेंरोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को शामिल किया गया है। विराट और रोहित फिलहाल वनडे मैच ही खेलते हैं। कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से बेदखल कर दिया था और शुभमन गिल को नया कैप्टन बनाया था।
कोलकाता टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल गिल मुंबई में हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं। वहीं, श्रेयस भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह चोटिल हो गए थे। फिलहाल वह रिकवर कर रहे हैं। अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा की वनडे टीम में वापसी हुई है। चयन समिति ने अक्षर पटेल को आराम दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में जडेजा को मौका नहीं मिला था।
रवींद्र जडेजा और पंत को पिछली बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में वनडे मुकाबला खेलते देखा गया था। वहीं, टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को शामिल किया गया। दोनों की मौजूदगी मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेगी। बोर्ड की तरफ से घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में आठ बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर) और ऋषभ पंत (विकेटकीपर) को बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी पर भरोसा जताया है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपी गई है। स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है। फिलहाल दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। दोनों के वर्कलोड को मैनेज करने के उद्देश्य से चयन समिति ने उन्हें आराम दिया है। ऐसे में कह सकते हैं कि वनडे सीरीज में पेस अटैक की जिम्मेदारी युवा बॉलर्स के हाथों में होगी।
इस सीरीज के लिए एक बार फिर अनुभवी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में वापसी के लिए दावेदारी पेश की थी। अब सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि शमी का क्रिकेट कॅरियर खत्म हो गया है। लोग शमी के बारे में लिख रहे हैं। शमी के फैंस ने दावा किया है कि कुछ भी हो जाए। एकबार फिर से ट्रैक पर अमरोहा एक्सप्रेस फुल स्पीड में दौड़ेगी। दुनिया की कोई भी ताकत शमी को रोक नहीं सकती। शमी फिर से सफेद-नीली जर्सी में खेलते दिखेंगे। अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों के अंदर दहशत पैदा करेंगे।
बता दें, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फिलहाल दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसमें मेहमानों ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली। अब दोनों टीमें गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही हैं। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 2 और 6 दिसंबर को आमने-सामने होंगी। यह दोनों मुकाबले क्रमशः रायपुर और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे।









