भारत की नई मिसाइल दुश्मन के बंकर उड़ाने को तैयार, ज़मीन के नीचे घुंसकर करेगी वार

22 जून को अमेरिका द्वारा ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी पर GBU-57/A बंकर-बस्टर बम के इस्तेमाल के बाद, भारत ने भी अपनी रणनीतिक तैयारियों की रफ्तार बढ़ा दी है।

Agni 5

Agni 5 : 22 जून को अमेरिका द्वारा ईरान की फोर्डो परमाणु सुविधा पर GBU-57/A बंकर-बस्टर बम के इस्तेमाल के बाद, भारत ने भी अपनी रणनीतिक क्षमताओं को और सशक्त बनाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। इस अमेरिकी कार्रवाई से प्रेरित होकर, भारत अब अपनी रक्षा नीति को और अधिक आधुनिक, प्रभावी और आक्रामक बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

देश के प्रमुख रक्षा अनुसंधान संगठन DRDO ने अग्नि-5 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के एक नए संस्करण के विकास की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इस बार मिसाइल को पारंपरिक परमाणु उपयोग से अलग हटकर एक अत्यधिक ताकतवर पारंपरिक बंकर बस्टर के रूप में तैयार किया जा रहा है, जो करीब 7500 किलोग्राम विस्फोटक ढोने की क्षमता रखेगी।

गहराई में छिपे ठिकानों का खात्मा

नई अग्नि-5 मिसाइल को खासतौर पर दुश्मन के ऐसे सामरिक ठिकानों को निशाना बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है, जो ज़मीन के अंदर गहरी reinforced concrete की सुरक्षा में छिपे होते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मिसाइल जमीन की सतह से 80 से 100 मीटर नीचे तक घुसकर भीतर ही विस्फोट करेगी, जिससे बंकर पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : SHAKTI-VIII, सामने आया भारत-फ्रांस की सैन्य जोड़ी का…

जहां अमेरिका ने GBU-57 जैसे बमों को भारी और महंगे बॉम्बर विमानों के ज़रिए गिराया, वहीं भारत मिसाइल आधारित सिस्टम अपनाकर इस क्षमता को किफायती, तेज़ और ज्यादा सटीक बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

दो नए संस्करणों पर काम जारी

DRDO फिलहाल अग्नि-5 के दो अलग-अलग वर्जन पर काम कर रहा है — एक ऐसा वर्जन जो हवा में निशाना बनाकर ऊपर से धमाका करेगा (एयरबर्स्ट), और दूसरा जो ज़मीन में घुसकर अंदर से विस्फोट करेगा (डीप-पेनेट्रेशन)। दोनों ही संस्करणों में करीब 8 टन वजनी वॉरहेड लगाए जाएंगे, जो दुनिया के सबसे ताकतवर पारंपरिक वॉरहेड्स में गिने जाएंगे।

रेंज थोड़ी कम, लेकिन रफ्तार हाइपरसोनिक

हालांकि यह नया संस्करण मूल अग्नि-5 की तुलना में कम दूरी — लगभग 2500 किलोमीटर की रेंज रखेगा, लेकिन इसकी गति मैक 8 से मैक 20 के बीच होगी, जिससे यह एक हाइपरसोनिक हथियार की श्रेणी में आ जाएगा। इसकी रफ्तार और मारक क्षमता इसे किसी भी दुश्मन के कमांड सेंटर, मिसाइल साइलो या अति-संवेदनशील रणनीतिक ठिकानों को एक ही वार में नष्ट करने योग्य बना देगी — विशेष रूप से चीन और पाकिस्तान जैसे विरोधी देशों के खिलाफ।

Exit mobile version