नई दिल्ली: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (जो कल से दोबारा शुरू होंगी) के लिए अपने संशोधित दिशानिर्देशों में कहा कि एयरलाइन्स को अब सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्लाइट में तीन सीटों को खाली की आवश्यकता नहीं होगी, इसे समाप्त कर दिया गया है। नए संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, चालक दल के सदस्यों के लिए अब पूर्ण व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण या पीपीई किट की आवश्यकता भी नहीं है। वह बिना इसके ही कार्य कर सकते हैं।
नए दिशानिर्देशों के अनुसार, हवाई अड्डों पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जाने वाली पैट-डाउन तलाशी भी फिर से शुरू की गई है। हालांकि, हवाई अड्डों और विमानों के अंदर मास्क पहनना अभी भी अनिवार्य होगा। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 23 मार्च, 2020 से शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था। लेकिन, एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश के भीतर कोविड-19 के 1,660 नये मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,18,032 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 20,000 से कम रह गई है। मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,741 हो गई है, जो 702 दिनों में सबसे कम है और कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर 98.75 प्रतिशत है।