IPL 2025 KKR vs RCB Live score : IPL के 18वें सत्र का कुछ इस अंदाज में हुआ शंखनाद, ओपनिंग मैच में RCB ने जीता टॉस और बैटिंग करेगी KKR

IPL 2025 के पहले मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स स्‍टेडियम में खेला जा रहा है।

नई दिल्ली खेल ऑनलाइन डेस्क।  दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल का शनिवार को धूमधड़ाके के साथ शंखनाद हो गया। 65 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाउत्सव में चौके-छक्कों की बरसात के बीच दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट होगी। लीग के 18वें सत्र का पहला मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन में गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है।

RCB ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जा रहर है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब केकेआर और आरसीबी के बीच ओपनिंग मैच खेला जा रहा है। पहली बार ऐसा आईपीएल 2008 यानी टूर्नामेंट के पहले सीजन में हुआ था। तब केकेआर ने विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली की टीम कतई नहीं चाहेगी कि 2008 जैसा कुछ हो। दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे की टीम केकेआर 2008 के मुकाबले को दोहराना चाहेगी।

शाहरुख खान के भाषण के साथ हुई आईपीएल  की शुरुआत

बता दें, आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह समाप्त हो गया है। आईपीएल के 18वें सीजन के मौके पर केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंत में राष्टगान हुआ। आईपीएल के उद्घाटन समारोह की शुरुआत शाहरुख खान के भाषण के साथ हुई। जिसके बाद बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने प्रस्तुति पेश की। श्रेया ने अपने धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने डांस से जलवा बिखेरा। फिर पंजाबी गायक करण औजला ने रंग जमाया।

शाहरुख ने विराट कोहली से डांस की अपील

शाहरुख ने विराट कोहली से डांस की अपील की और दोनों ने पठान फिल्म के गाने पर डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया। रिंकू सिंह ने भी ठुमके लगाए। शाहरुख ने इसके बाद मंच पर बीसीसीआई के पदाधिकारियों और प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को बुलाया। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस दौरान विराट कोहली को आईपीएल के 18 सीजन पूरे होने पर एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उद्घाटन समारोह के अंत में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ट्रॉफी लेकर मंच पर आए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)

विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

रिवर्स स्विंग के लिए लार का प्रयोग

आईपीएल-18 में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव लार पर से प्रतिबंध को हटाकर किया गया है। कप्तानों की बैठक में सहमति के बाद गेंदबाज अब आईपीएल में गेंद को चमकाने के लिए लार का प्रयोग कर सकेंगे। कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर होगा जब गेंदबाज रिवर्स स्विंग के लिए लार का प्रयोग कर सकेंगे। अब यह देखना होगा कि इस बार रिवर्स स्विंग के दम पर भारी-भरकम स्कोर पर रोक लगेगी या पहली बार 300 का स्कोर देखने को मिलेगा।

डीआरएस का उपयोग

लार के अलावा अन्य बदले गए नियमों में अंपायर को दूसरी गेंद देने का भी अधिकार होगा। शाम को खेले जाने वाले मैचों में अगर अंपायरों को लगता है कि ओस खेल पर अपना प्रभाव डाल रही है तो वह दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद के इस्तेमाल की अनुमति दे सकते हैं। साढ़े तीन बजे से होने वाले मैचों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसके अलावा टीमें ऊंचाई और ऑफसाइड की वाइड के लिए भी निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग कर सकती हैं।

ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान

इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ खिताबी ताल ठोकेंगी। इनमें चौंकाने वाला नाम आरसीबी के रजत पाटीदार का है। अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे, जबकि 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे। कोलकाता की टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। ऋषभ पंत इस सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं।

रोहित शर्मा मुंबई की शोभा बढ़ाएंगे

इस बार पुराने धुरंधरों का जलवा भी देखने को मिलेगा। 264 आईपीएल मैच खेलने वाले धोनी चेन्नई की, 252 मैच खेलने वाले विराट आरसीबी और 257 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा मुंबई की शोभा बढ़ाएंगे। 185 मैच खेलने वाले रहाणे, 212 मैच खेलने वाले अश्विन, मनीष पांडे (171 मैच) रविंद्र जडेजा (240 मैच) की चमक भी देखने को मिलेगी।

 

 

Exit mobile version