नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। आईपीएल 2025 का शनिवार को ईडेन गार्डंस के मैदान में शानदार तरीके से आगाज हुआ। ओपनिंग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 174 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली और फिल साल्ट की फिफ्टी के बदौलत केकेआर को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत से शंखनाद किया।
रहाणे ने धुआंधार बैटिंग की
ईडेन गार्डंस के मैदान में सिक्का आरसीबी ने जीता और पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। केकेआर की तरफ से सलामी बल्लेबाजी के लिए सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक मैदान पर उतरे। केकेआर को पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ चार रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे उतरे हैं। रहाणे ने धुआंधार बैटिंग की। रहाणे और नरेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई।
आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लिए
केकेआर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। तभी केकेआर ने चार गेंदों के अंदर कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) और सुनील नरेन (44) के विकेट गवां दिए। इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने वेंकटेश अय्यर को बोल्ड कर आरसीबी की मैच में वापसी करपा दी। आंद्रे रसेल भी कुछ खास नहीं कर सके और चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। रिंकू सिंह का भी बल्ला नहीं चला। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने बोल्ड किया। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लिए। केकेआर की तरफ से दो बल्लेबाजों को छोड़कर किसी अन्य ने बड़ी पारी नहीं खेली।
आरसीबी की शुरुआत काफी धमाकेदार रही
केकेआर ने आरसीबी को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। विराट कोहली और फिल साल्ट ने मिलकर केकेआर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। दोनों के बीच 51 गेंदों पर 95 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज साल्ट ने सिर्फ 25 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली। साल्ट 56 रन के बाद वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर स्पेंसर जॉनसन के हाथों कैच आउट हुए। साल्ट ने 31 गेंदों की पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए।
विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद लौटे
साल्ट के बाद आरसीबी ने इम्पैक्ट सब देवदत्त पडिक का विकेट सस्ते में गंवा दिया। पडिक्कल के आउट होने के कुछ देर बाद ही विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। कोहली का कप्तान रजत पाटीदार ने बखूबी साथ निभाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की तूफानी पार्टनरशिप हुई। पाटीदार ने 16 बॉल पर 34 रन बनाए और उन्हें वैभव अरोड़ा ने चलता किया। यहां से कोहली और लियाम लिविंगस्टोने टीम को जीत दिला दी। विराट कोहली 36 बॉल पर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान कोहली ने चार चौके और तीन छक्के लगाए।
केकेआर को इस मैच में खूब कूटा
आईपीएल के पहले मैच में फिल साल्ट चमके। उन्होंने पिछले सीजन की टीम केकेआर को इस मैच में खूब कूटा। साल्ट 2024 में केकेआर के लिए खेला था। पिछले सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 182 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए। उन्होंने टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। फिल साल्ट इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनके आने से आरसीबी की बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है।
ऑक्शन में फिल साल्ट भी शामिल थे
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था। इस ऑक्शन में फिल साल्ट भी शामिल थे। कई टीमों ने उन पर बोली लगाई और अंत में, आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद लिया। फिल साल्ट ने 2023 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। उस सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 163 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे।