SRO Recruitment 2025:सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर! ISRO ने निकाली नई भर्तियां जानिए पद, योग्यता, सैलरी और आवेदन की आखिरी तारीख़

ISRO ने टेक्निकल, साइंटिफिक और लाइब्रेरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। 18 जून 2025 तक आवेदन करें। अच्छी सैलरी, सरकारी फायदे और प्रमोशन का मौका इन नौकरियों में मिलेगा।

ISRO recruitment 2025 apply online

ISRO Recruitment 2025: ISRO भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट और लाइब्रेरी असिस्टेंट के कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 18 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in या विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) की साइट vssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कितनी खाली सीटें हैं?

टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर

इलेक्ट्रॉनिक्स 27 पद

मैकेनिकल 27 पद

कंप्यूटर साइंस 12 पद

केमिकल 8 पद

सिविल, ऑटोमोबाइल, रेफ्रिजरेशन और एसी 4 पद

साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए

फिजिक्स और केमिस्ट्री 5 पद

लाइब्रेरी असिस्टेंट-ए के लिए

2 पद

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

हर पद के लिए अलग-अलग पढ़ाई जरूरी है।

टेक्निकल असिस्टेंट : संबंधित ब्रांच में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा

साइंटिफिक असिस्टेंट: फिजिक्स या केमिस्ट्री में फर्स्ट क्लास ग्रेजुएशन

लाइब्रेरी असिस्टेंट: लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री

सैलरी कितनी मिलेगी?

इसरो इन पदों पर अच्छी तनख्वाह दे रहा है।

₹44,900 से ₹1,42,400 प्रति माह तक वेतन मिलेगा।

इसके साथ ही सरकारी भत्ते और प्रमोशन का भी फायदा मिलेगा।

चयन कैसे होगा?

लिखित परीक्षा

कुल 80 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे।

समय: 90 मिनट

हर सही जवाब पर 1 नंबर मिलेगा, और गलत उत्तर पर 0.33 नंबर कटेंगे।

स्किल टेस्ट

इसमें कैंडिडेट की प्रैक्टिकल जानकारी और स्किल की जांच होगी।

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले वेबसाइट vssc.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर “VSSC भर्ती विज्ञापन RMT 335: आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।

नया पेज खुलेगा, जहां मोबाइल नंबर और ईमेल से रजिस्ट्रेशन करें।

आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

फीस भरकर फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट या पीडीएफ डाउनलोड कर लें।

Exit mobile version