Jay Anmol Ambani in Banking Fraud Case: अनील अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी का नाम 228 करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले से जुड़े एक गंभीर मामले में सामने आया है। यह मामला रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) से जुड़ा है। सीबीआई ने कंपनी की गतिविधियों में हुई अनियमितताओं को लेकर एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। पहली बार ऐसा हुआ है जब अनील अंबानी के बेटे के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि RHFL की गड़बड़ियों के कारण बैंक को 228.06 करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा।
किसके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर?
सीबीआई के मुताबिक, यह केस RHFL, उसके पूर्व CEO और पूरे समय के निदेशक रविंद्र सुधालकर, जय अनमोल अंबानी और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुआ है। उन पर धोखाधड़ी करने, आपराधिक साजिश रचने और लोन से जुड़े नियमों की अनदेखी करने का आरोप है। कहा जा रहा है कि गलत फैसलों और लोन रिकवरी में लापरवाही के चलते बैंक को बड़ा वित्तीय झटका लगा।
शिकायत में क्या-क्या आरोप लगाए गए?
सीबीआई को भेजी गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि जय अनमोल अंबानी, रविंद्र सुधालकर और अन्य लोगों ने कंपनी के नियमों को नजरअंदाज करते हुए ऐसे फैसले लिए, जिससे कुछ पक्षों को गलत फायदा पहुंचा। शिकायत में कहा गया कि लोन देने में नियमों का पालन नहीं किया गया और कई बार कर्ज की रिकवरी में भी सही प्रक्रिया नहीं अपनाई गई, जिससे बैंक को करोड़ों का नुकसान हुआ।
अब CBI क्या जांच करेगी?
सीबीआई इस मामले में RHFL के दस्तावेज, लोन फाइलें, आंतरिक रिपोर्ट और कंपनी के रिकॉर्ड की गहन जांच करेगी। इसके साथ ही एजेंसी कंपनी के अधिकारियों, बैंक के कर्मचारियों और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर सकती है। जांच बढ़ने पर नए तथ्य सामने आने की संभावना है। मामला बेहद गंभीर है, इसलिए सीबीआई हर पहलू को ध्यान से परख रही है।
अनिल अंबानी समूह की प्रतिक्रिया क्या है?
अनील अंबानी समूह की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि समूह जल्द ही अपनी प्रतिक्रिया जारी कर सकता है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब हाल के वर्षों में कई वित्तीय कंपनियों और बैंकों में घोटालों और अनियमितताओं के कई आरोप सामने आ चुके हैं। इसमें अंबानी परिवार का नाम आने से उद्योग जगत में चर्चा तेज हो गई है।
