Jhansi News : शादी के आठवें दिन दुल्हन पर टूटा दुखों का पहाड़, ट्रेन से कटकर दूल्हे की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली विक्षत लाश

झांसी में शादी के सात दिन बाद दूल्हे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका शव झांसी-कानपुर रेल लाइन पर पड़ा मिला। इस घटना को सुसाइड की आशंका के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jhansi News

Jhansi News : यूपी के झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के भरोसा गांव में एक दुःखद घटना घटित हुई है। शादी के केवल सात दिन बाद 21 वर्षीय दूल्हे शिवम अहिरवार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव झांसी-कानपुर रेल लाइन पर मिला है, और इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।

मृतक शिवम अहिरवार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन संगीता की शादी हो चुकी है, और पिता किसान हैं। जानकारी के मुताबिक शिवम बलरामपुर में अपने जीजा के साथ रहकर पानी पूरी बेचने का काम करता था। उसकी शादी 11 दिसंबर को दतिया के कलीपुरा गांव निवासी काजल से हुई थी। शादी के बाद घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अब ये खुशियां गम में बदल गई हैं।

सुबह दुकान से नहीं लौटा वापस

शिवम की मौत से पहले की घटना की जानकारी देते हुए, उसके चाचा जयप्रकाश ने बताया कि शिवम बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे दुकान जा रहा था। लेकिन जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। शिवम का फोन बार-बार स्विच ऑफ जा रहा था, जिससे परिवार में चिंता बढ़ गई।

यह भी पढ़ें : संसद में गिरकर BJP सांसद प्रताप सारंगी हुए घायल, राहुल गांधी पर लगाया आरोप

​परिवार को दोपहर में सूचना मिली कि रेलवे पटरी के पास एक युवक की लाश पड़ी है। जब परिवार मौके पर पहुंचा तो उन्हें शिवम का शव मिला। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। खासकर, नई नवेली दुल्हन काजल बेसुध हो गई है।​

कार्यवाई में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद थाना मोंठ की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, मामले की आगे की विधिक कार्रवाई चल रही है। यह घटना न केवल शिवम के परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी है, बल्कि पूरे गांव में भी यह दुःख की लहर फैला रही है।

Exit mobile version