जेपी नड्डा ने कहा, मोदी सरकार के 11 सालों को इतिहास के सुनहेरे पन्नों में किया जाना चाहिए दर्ज

नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया।

PM Modi 11 Years

PM Modi 11 Years : नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया। उन्होंने कहा कि “इन 11 सालों में जो कार्य हुए हैं, वे अकल्पनीय, अद्वितीय और ऐतिहासिक हैं।” जेपी नड्डा ने बताया कि सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को अपनाकर भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने इसे ‘विकसित भारत और अमृत काल की दिशा में एक निर्णायक यात्रा’ बताया।

“मोदी ने बदली देश की राजनीतिक संस्कृति”

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उसने देश की राजनीति की संस्कृति को ही बदल दिया है। अब तुष्टिकरण और खंडित समाज की राजनीति नहीं, बल्कि जवाबदेही और रिपोर्ट कार्ड पर आधारित शासन का दौर है। जेपी नड्डा ने 2014 से पहले की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “पहले की सरकारें भ्रष्टाचार और नकारात्मकता से घिरी हुई थीं। लेकिन 2014 के बाद हालात बदले। अब ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का विश्वास लोगों में गहराया है।” इसी के साथ भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं और अत्यंत गरीबी में 80% की गिरावट आई है। यह केवल नारे नहीं, आंकड़ों से साबित किए गए परिवर्तन हैं।

ऐतिहासिक फैसलों की झलक

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने वह किया जो असंभव माना जाता था। प्रमुख निर्णयों में:

यह भी पढ़ें : हनीमून से कत्ल तक का रहस्यमय सफर, गिरफ्तार हुई पत्नी सोनम, राज…

समाज के हर वर्ग तक पहुंचा विकास

नड्डा ने बताया कि एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं।
“लखपति दीदी”, स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और महिला-नेतृत्व वाले विकास मॉडल पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के सबसे कमजोर वर्गों को भी मुख्यधारा से जोड़ा है।

जम्मू-कश्मीर में टर्नआउट से बदले हालात

अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की भागीदारी बढ़ी है।

“नोटबंदी में दिखा जनता का भरोसा”

जेपी नड्डा ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि “जब नेतृत्व पर भरोसा होता है, तो जनता कठिन फैसलों में भी साथ देती है।” उन्होंने कहा कि आम लोग घंटों बैंकों की लाइन में खड़े रहे, फिर भी मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया। अंत में जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियां इतनी अधिक हैं कि उन्हें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समेटा नहीं जा सकता। फिर भी उन्होंने संकेत दिया कि रिपोर्ट कार्ड की राजनीति ही मोदी युग की असली पहचान है।

Exit mobile version