वक्फ पर JPC की बैठक में बवाल.. बुलाए गए मार्शल, ओवैसी-कल्याण सहित 10 विपक्षी सांसद सस्पेंड

वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान जेपीसी की बैठक में जोरदार हंगामा हुआ जिसके चलते मार्शल को बुलाना पड़ा। असदुद्दीन ओवैसी और कल्याण बनर्जी समेत 10 विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए जेपीसी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया।

JPC meeting on Waqf

JPC meeting on Waqf: वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान जेपीसी की बैठक में जोरदार हंगामा हुआ जिसके चलते मार्शल को बुलाना पड़ा। असदुद्दीन ओवैसी और कल्याण बनर्जी समेत 10 विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए जेपीसी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब जेपीसी की बैठक में विवाद हुआ है इससे पहले भी ऐसे विवाद सामने आ चुके हैं। वक्फ पर बनी यह जेपीसी दो दिनों तक बैठक करेगी और सूत्रों के अनुसार, 27 या 28 जनवरी को रिपोर्ट सौंपी जा सकती है।

10 विपक्षी सांसद हुए निलंबित

बैठक में बिल पर क्लॉज-दर-क्लॉज चर्चा होने की योजना थी और रिपोर्ट के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाना था लेकिन बैठक के पहले दिन ही इस पर काफी हंगामा हो गया। अरविंद सावंत (JPC meeting on Waqf) ने आरोप लगाया कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा और जल्दबाजी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 10 सांसदों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। सावंत ने यह भी कहा कि विपक्ष चाहता था कि 31 जनवरी को क्लॉज-दर-क्लॉज चर्चा हो लेकिन सरकार 27 जनवरी पर अड़ी हुई है।

यह भी पढ़े: मिल्कीपुर में सीएम योगी की चुनावी जनसभा, सपा की जातिवाद-परिवारवादी राजनीति पर उठाए सवाल

 

Exit mobile version