Jyoti Malhotra Spy Case : एक और यूट्यूबर आई गिरफ्त में पुरी की महिला की जांच में जुटी ओडिशा पुलिस

ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान को जानकारी देने का आरोप है। पुरी में उनसे मिलने वाली महिला यूट्यूबर भी जांच के दायरे में है। हालांकि, उसने किसी भी गलत गतिविधि से इनकार किया है और जांच में सहयोग की बात कही है।

Jyoti Malhotra spying for Pakistan अगर आप सोचते हैं कि यूट्यूब पर दोस्ती करना सिर्फ वीडियो शेयरिंग तक सीमित रहता है, तो ये मामला आपकी सोच बदल सकता है। हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब ओडिशा पुलिस इस केस में पुरी की एक महिला यूट्यूबर के साथ उनके संपर्क की जांच कर रही है।

क्या है मामला?

ज्योति मल्होत्रा ‘Travel with Jeo’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसके 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनके करीब 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं। आरोप है कि वो पाकिस्तान के एक खुफिया अधिकारी के संपर्क में थीं, जो दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करता था। भारत सरकार ने इस अधिकारी को 13 मई को देश से निष्कासित कर दिया था।

पुरी में किससे मिला था संपर्क?

ओडिशा के पुरी जिले के एसपी विनीत अग्रवाल ने जानकारी दी है कि सितंबर 2024 में ज्योति मल्होत्रा पुरी आई थीं। वहां उन्होंने एक महिला यूट्यूबर से मुलाकात की थी। इस महिला की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि उस मुलाकात के पीछे क्या मकसद था और क्या कोई संदिग्ध गतिविधि हुई थी।

कहां-कहां गई मल्होत्रा और किससे मिली?

पुरी पुलिस ये जानने में जुटी है कि ज्योति जब पुरी में थीं तो वो कहां रुकीं, किन-किन लोगों से मिलीं और क्या कोई संदिग्ध गतिविधि हुई थी। पुलिस यह भी देख रही है कि क्या इस दौरान किसी तरह की संवेदनशील जानकारी का आदान-प्रदान हुआ।

पुरी की यूट्यूबर और उनके परिवार का क्या कहना है?

जिस महिला यूट्यूबर से ज्योति की मुलाकात हुई थी, उसके पिता ने बताया कि दोनों की जान-पहचान सिर्फ यूट्यूब के जरिए हुई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी तीन-चार महीने पहले करतारपुर (पाकिस्तान) तीर्थयात्रा पर गई थी, लेकिन ज्योति मल्होत्रा के साथ नहीं, किसी और दोस्त के साथ। उनका साफ कहना है कि उनकी बेटी का देशविरोधी किसी भी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है।

यूट्यूबर का जवाब

पुरी की महिला यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ज्योति सिर्फ उनकी एक दोस्त थीं और वो यूट्यूब के जरिए उनके संपर्क में आई थीं। उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि ज्योति पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करना चाहे तो वे पूरा सहयोग करेंगी, क्योंकि उनके लिए देश सबसे पहले है।

Exit mobile version