Khan Sir wedding and personal life details : देश के सबसे चर्चित शिक्षकों में शुमार खान सर एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह उनकी पढ़ाई नहीं, बल्कि उनकी शादी है। पढ़ाई के मजेदार अंदाज़ और दिलचस्प बातें करने वाले खान सर ने पहली बार अपनी शादी की खबर खुद छात्रों के साथ साझा की है।
लाइव क्लास में बताया शादी का राज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खान सर ने लाइव क्लास के दौरान अपनी शादी का ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि शादी की खुशखबरी पर उन्होंने अपने स्टूडेंट्स के लिए खास पार्टी का आयोजन भी किया है।
कौन हैं खान सर?
खान सर का असली नाम फैसल खान है। वो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैं और अब पटना में रहते हैं। उनका पढ़ाने का तरीका इतना दिलचस्प है कि छात्र घंटों उनकी क्लास में बैठे रहते हैं।
खान सर ने 10वीं इंग्लिश मीडियम और 12वीं हिंदी मीडियम से की। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से B.Sc और M.Sc की डिग्री हासिल की और भूगोल में मास्टर्स भी किया। उनके पिता ठेकेदार हैं और भाई भारतीय सेना में अधिकारी हैं।
कितनी है खान सर की कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खान सर की मासिक आय 10 से 20 लाख रुपये बताई जाती है। यानी वो एक दिन में लगभग 70,000 रुपये तक कमा लेते हैं। उनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये से ज़्यादा मानी जाती है।
यूट्यूब और कोचिंग सेंटर से पॉपुलैरिटी
कोविड-19 के समय जब कोचिंग सेंटर बंद हो गए, तब उन्होंने ‘Khan GS Research Centre’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया। आज उनके चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं और हर वीडियो मिलियनों बार देखा जाता है।
पटना में उनका कोचिंग सेंटर भी काफी पॉपुलर है। यहां UPSC, NEET और बोर्ड क्लासेस की तैयारी कराई जाती है। कोर्स की फीस UPSC फाउंडेशन के लिए ₹69,500 से ₹1 लाख तक होती है।
शादी और रिसेप्शन की खास बात
उनकी शादी का रिसेप्शन 2 जून को पटना में होगा और 6 जून को छात्रों के लिए खास दावत रखी गई है। दोनों आयोजन सीमित लोगों के बीच और सादगी के साथ होंगे, जैसा कि खान सर की निजी जीवनशैली रही है।
पत्नी कौन हैं?
शादी की खबर के बाद लोगों में उनकी पत्नी को लेकर भी उत्सुकता है। हालांकि, अब तक उनकी पत्नी की तस्वीर या पूरा नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। शादी के कार्ड पर सिर्फ “A. S. Khan” लिखा गया है। यह खान सर की प्राइवेट लाइफ को लेकर अपनाए गए रुख को दर्शाता है।
सादगी से शादी क्यों की गई?
खान सर ने बताया कि शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन उसी दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरें आने लगीं। ऐसे हालात में उन्होंने समारोह को सादगी से करने का निर्णय लिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “मां ने कह दिया, तो भाइयों ने शादी करवा दी… अब मां की बात टाली नहीं जाती।”