South Cinema: जानिए कौन थे साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के KP Choudhary और क्यों उनकी मौत बनी हुई मिस्ट्री

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु फिल्म निर्माता के पी चौधरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म मेकर गोवा गए हुए थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी कि उन्हें उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में फंदे से लटके पाया गया है।

South Cinema: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु फिल्म निर्माता के पी चौधरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म मेकर गोवा गए हुए थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी कि उन्हें उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में फंदे से लटके पाया गया है।शुरुआती कार्रवाई के अनुसार ये आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है ।

छोटी उम्र में ही कह दिया दुनिया को अलविदा

अगर बात करे केपी चौधरी की तो उन्होने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया था। हालांकि, ड्रग्स केस में फंसने के बाद उनका डाउनफॉल शुरू हो गया था। दरअसल, 2023 उन्हें साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। बताया जाता है कि इससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही बिगड़ने लगी थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया था कि वे नई शुरुआत करने की प्लानिंग कर रहे थे और गोवा में क्लब खोलना चाहते थे।

आर्थिक स्तिथि भी ठीक नहीं थी

सूत्रो की मानें तो ड्रग्स केस में फंसने के बाद केपी चौधरी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। गिरफ्तारी के बाद उनपर कई तरह के सवाल दागे गए थे। नई प्रोजेक्ट्स भी उनके साथ से फिसल गए। धीरे-धीरे उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगी थी। बताया जाता है कि उन्होंने कुछ कर्ज ले रखा था, इसे पूरा करने का भी उनपर प्रेशर बनाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें:- Patna High Court: पटना हाईकोर्ट में 70वीं BPSC की याचिका पर सुनवाई फिर ख़ारिज, जाने क्यों हो रही देरी

क्या कहती है रिपोर्ट

रिपोर्टों से पता चलत है कि फिल्म निर्माता केपी चौधरी वित्तीय घाटे और कर्ज देने वालों के के बढ़ते दबाव से जूझ रहा था। फिल्म उद्योग में लगातार कई बड़ी असफलताओं का सामना करने के बाद वह कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद और वितरण में शामिल हो गया। उसने गोवा में ओएचएम पब भी खोला, जहां उसने कथित तौर पर मशहूर हस्तियों को ड्रग्स दिलाए।इस मामले में हुई कार्रावाई में साफ हुआ था कि टॉलीवुड और कॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में ये फिल्म निर्माता ड्रग का धंधा कर रहा था और इसके पास कई ग्राहक थे।

Exit mobile version