नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बीतेदिनों दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड में लेडी डॉल जिकरा का नाम सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए लेडी डॉन को दबोचने के लिए ऑपरेशन चलाए हुए है। मृतक के पिता ने खुलासा किया है कि उनके बेटे को ’लेडी डॉन’ जिकरा ने धमकी दी थी और उसी के शूटर्स ने वारदात को अंजाम दिया है। जिकरा सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो पोस्ट करती है। इलाके में उसका नाम दबंग महिला के रूप में कुख्यात है।
जानें सीलमपुर हत्याकांड के बारे में
दरअसल, बीते बृहस्पतिवार को सीलमपुर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात से सनसनी मच गई। यहां कुणाल नाम के युवक की चाकु से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। कुणाल अपने परिवार के साथ जे ब्लॉक न्यू सीलमपुर इलाके में रहता था। परिवार में उसके पिता राजवीर, मां प्रवीण, तीन भाई गोलू, लक्की, विराट और बहन वंदना है। कुणाल की मां प्रवीण ने बताया कि कुणाल शाम को दूध लेने के लिए गया था। 10-15 मिनट बाद ही लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी है। उसने आरोप लगाया कि जिकरा नाम की युवती ने अपने भाई साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या की है।
लाला के चलते जिकरा ने करवाया बेटे का मर्डर
मृतक की मां ने बताया कि लेडी डॉन जिकरा का उनके पड़ोसी युवक लाला से विवाद चल रहा था। लाला अपने घर से गायब है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बेटे को सिर्फ गिहारा समाज से होने की वजह से मार दिया गया। मृतक की मां का आरोप है कि जिकरा के शूटर्स बेटे को पकड़ लेते हैं और लाला के बारे में पूछते हैं। बेटे ने लाला की जानकारी उन्हें नहीं दी। जिसके कारण पांच आरोपी बेटे पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर देते हैं। उधर पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की छानबीन करने के बाद तीन युवकों को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है।
इलाके में वह खुद को लेडी डॉन बताती है
लेडी डॉन जिकरा सीलमपुर की रहने वाली है। इलाके में वह खुद को लेडी डॉन बताती है। उसके बारे में बताया जा रहा है कि ये जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के साथ रहती थी। जोया को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। जोया के जेल जाने के बाद जिकरा ने अपना खुद का गैंग बना लिया है। गैंग में 14 से 15 लड़के शामिल हैं। जिकरा का भाई भी गैंग का अहम सदस्य है। लेडी डॉन जिकरा आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुकी है। वो हत्या की इस वारदात से 15 दिन पहले ही रिहा हुई थी। वो हमेशा अपने साथ पिस्तौल रखती थी।
अर्धसैनिक बल तैनात
जिकरा जेल से बाहर आने के बाद लाला नामक किसी शख्स की तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि लाला ने उसके भाई को पीटा था। उसने पीड़ित कुणाल से लाला के बारे में पूछा था। जब उसने उसकी मदद नहीं की, तो उसने उसकी हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद से इलाके में सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए हैं। इस वारदात के बाद सीलमपुर इलाके में तनाव फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में हिंदू समुदाय डरा हुआ है। इस घटना के बाद लोग मृतक के घर पहुंचे और ’कातिलों को फांसी दो’ के नारे लगाए। एक व्यक्ति ने बताया कि 2012 में उसके भाई की हत्या कर दी गई थी। एक महिला ने कहा उसके बेटे को गोली मारी गई थी।
घर बिकाऊ होने की बात लिखी
कुणाल की हत्या से नाराज लोगों ने शुक्रवार सुबह इलाके के सभी घरों पर हाथ से लिखा हुआ पोस्टर लगाना शुरू कर दिया। जिसमें हिंदू के पलायन करने और घर बिकाऊ होने की बात लिखी हुई थी। लोग पोस्टर पर दिल्ली में योगी मॉडल लागू करने वाले पोस्टर अपने हाथों में लिए हुए थे। साथ ही जस्टिस फॉर कुणाल का पोस्टर लिए हुए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां आए दिन उनके समाज के बच्चों की हत्या की जा रही है। उनके मुताबिक अब तक सात लोगों की हत्या की जा चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिकरा के चलते दूसरे समुदाय के लोग स्कूल जा रही लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। शिकायत करने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। ऐसे में उनके घर को बेचकर जाने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। अब दूसरे समुदाय के लोग उनके लड़कों की हत्या तक करने लगे हैं।
जिहादियों में भी दहशत व डर का माहौल कायम हो
पटपड़गंज के विधायक रविंद्र नेगी समेत कई नेता पीड़ित परिवार को ढांढस देने के लिए पहुंचे। नेताओं ने पीड़ित परिवार को पलायन नहीं करने की बात कही और कहा कि वह हर संभव मदद करेंगे। यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व भाजपा नेता जय भगवान गोयल ने कहा कि जे ब्लॉक सीलमपुर के हिन्दुओं में फिर दहशत व डर का माहौल बनाकर जिहादियों द्वारा पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको दिल्ली सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा जिहादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया व अब दिल्ली में भी योगी जी का बुलडोजर मॉडल लागू करने की अपील मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से की ताकि इन जिहादियों में भी दहशत व डर का माहौल कायम हो सके।