रेलवे भर्ती घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ईडी दफ्तर पहुंचीं राबड़ी देवी और तेजप्रताप

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ शुरू कर दी है।

Land For Job Scam

Land For Job Scam: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ शुरू कर दी है। यह पूछताछ पटना स्थित ईडी कार्यालय में हो रही है। ईडी के समन पर राबड़ी देवी और उनके साथ लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र की आरजेडी सांसद मीसा भारती भी कार्यालय पहुंचीं हैं। वहीं ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में राजद समर्थक मौजूद हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। ईडी की टीम इस मामले में तीखे सवाल पूछ रही है।

तेजप्रताप यादव से दोपहर में होगी पूछताछ

आज दोपहर में तेजप्रताप यादव (Land For Job Scam) से भी ईडी पूछताछ करेगी। इसके अलावा सूत्रों के अनुसार कल ईडी की टीम लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले 29 जनवरी को ईडी ने लालू यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की थी जबकि पिछले साल 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी 8 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे।

यह भी पढ़े: सीमा हैदर बनीं मां, बेटी के जन्म पर ‘भाई’ का दिल छू लेने वाला बयान आया सामने

क्या है ‘लैंड फॉर जॉब’ मामला?

इस मामले में सीबीआई का आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले अपने परिवार के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई। आरोपों के मुताबिक रेलवे में नियुक्तियों के बदले बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से अधिक जमीन मात्र 26 लाख रुपए में खरीदी गई थी जबकि उस समय उसकी सरकारी कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। इन सौदों में अधिकतर भुगतान नकद में किया गया था।

किन शहरों में दी गईं नौकरियां?

इस घोटाले के तहत मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जैसे रेलवे जोनों में बड़ी संख्या में नौकरियां देने का आरोप है। ईडी इस मामले में कई दस्तावेजों और गवाहों के आधार पर पूछताछ कर रही है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और क्या लालू परिवार के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाया जाता है।

Exit mobile version