नई दिल्ली. भारत में अफगानिस्तान दूतावास का आज आखिरी दिन है. दरअसल अफगानिस्तान अपने हितों की सेवा में करने में असमर्थता जताई है, इसके अलावा कर्मचारियों और संसाधनों की कमी का भी हवाला दिया है. इस सभी कारणों से अफगानिस्तान ने भारत में अपने दूतावास को निलंबित कर दिया है. अफगानिस्तान ने इसके पीछे के कारणों का हवाला भारत सरकार द्वारा संबधों का समर्थन नहीं मिलना बताया है.
तालिबान के वापसी के दो साल पूरे
बता दें देश में आज अफगानिस्तान दूतावास का आज आखिरी दिन है. दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में कार्यवाहक क्षमता दूतावास का नियंत्रण अपने हाथ में लेगा. बता दें कि ये बड़ा निर्णय तब लिया गया है, जब मुल्क में निर्वाचित सरकार को तालिबानी सरकार ने गिराने के पूरे दो साल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज
किसी दूसरे देश में जाने की बात को नकारा
फिलहाल अफगानिस्तान द्वारा ये निर्णय लेने पर भारत सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जब 2021 में अफगाविस्तान की सत्ता संभालने के बाद तालिबान ने भारत में अपने राजनयिक रखना जारी रखा था. इससे पहले अशरफ गनी के समय भी देश में दूतावाश चल रहे थे. हालांकि भारत में अपने दूतावास को बंद करने के बाद राजनयिक ने किसी तीसरे देश में जाने की बात से भी इनकार कर रहे हैं.