लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऐलान: ‘पाक में घुसकर हाफिज सईद को मारेंगे’, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा तहलका

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी से पाकिस्तान में हलचल मच गई है। पहलगाम हमले के बाद वायरल पोस्ट में हाफिज सईद को निशाना बनाकर पाकिस्तान में घुसकर मारने की चेतावनी दी गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट तेजी से वायरल है।

Bishnoi gang threat: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर Bishnoi gang की एक धमकी भरी पोस्ट ने हलचल मचा दी है। पोस्ट में आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस लगाकर उसे जान से मारने की बात कही गई है। साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है कि निर्दोषों की हत्या का जवाब अब उसी की धरती पर दिया जाएगा। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और देशभक्तों में आक्रोश के साथ-साथ उत्साह भी भर रही है। बिश्नोई गैंग की यह घोषणा देश की जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Bishnoi gang

पहलगाम हमले के बाद बिश्नोई गैंग की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गुस्से की लहर है। इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक धमकी भरी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें पाकिस्तान में घुसकर आतंकी हाफिज सईद को मारने की बात कही गई है। पोस्ट में हाफिज की तस्वीर पर लाल क्रॉस बनाकर लिखा गया है, “तुमने हमारे निर्दोष मारे हैं, अब हम एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।”

इस Bishnoi gang धमकी ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। पोस्ट में “जय श्रीराम” से शुरुआत करते हुए कहा गया है कि यह हमला बेगुनाहों की हत्या है, जिसका बदला जल्द लिया जाएगा। इसमें लॉरेंस बिश्नोई, जितेंद्र गोगी, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा, काला राणा और हाशिम बाबा के नाम भी शामिल हैं।

‘ईंट का जवाब पत्थर से’ देने का ऐलान

Bishnoi gang पोस्ट में पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी गई है:
“तुम हाथ मिलाओगे तो हम गले लगाएंगे, लेकिन आंख दिखाओगे तो आंख निकाल लेंगे। अगर इससे भी नीच हरकत करोगे तो ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा, वो भी पाकिस्तान में घुसकर।”

इस बयान ने देशभक्ति से भरे युवाओं को खासा प्रभावित किया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को शेयर करते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं।

सरकारी स्तर पर तेज गतिविधि, पाकिस्तानी बयानबाजी जारी

जहां एक ओर पीएम मोदी ने सीसीएस और सीसीपीए जैसी अहम बैठकों में आतंकी हमले पर मंथन किया, वहीं पाकिस्तान उकसावे वाली बयानबाजी कर रहा है। एलओसी पर लगातार छठी बार सीजफायर का उल्लंघन कर बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में फायरिंग की गई। भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की यह पोस्ट अब एक प्रतीक बन गई है—’आतंक का अंत आतंकियों की धरती पर।’

जय हिंद, जय भारत।

क्लासरूम घोटाले में सिसोदिया-जैन पर नई FIR, AAP की बढ़ी मुश्किलें

 

Exit mobile version