किस तारीखों पर जन्मे पुरुष होते हैं जिद्दी और Bossy,जानिए किसका स्वभाव कर सकता है परेशान

कुछ खास तारीखों पर जन्मे लड़कों का स्वभाव जिद्दी और बॉसी होता है, जिससे शादी के बाद रिश्तों में मुश्किलें आ सकती हैं। अंक शास्त्र के अनुसार, ये लोग मेहनती मगर रिश्तों में कम लचीले होते हैं।

Life partner  हर लड़की का सपना होता है कि उसे ऐसा जीवनसाथी मिले जो उसकी हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखे, उसका सम्मान करे और खूब प्यार दे। लेकिन कई बार ये उम्मीदें पूरी नहीं हो पातीं। अंक शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसी जन्मतिथियां होती हैं जिन पर जन्मे लड़कों का स्वभाव जिद्दी और बॉसी होता है। ऐसे लड़के अपनी पत्नी की बातों को कम ही तवज्जो देते हैं, जिससे रिश्ते में परेशानियां आ सकती हैं।

कौन-सी डेट पर जन्मे लड़के होते हैं जिद्दी

अंक ज्योतिष के अनुसार, अगर किसी लड़के का जन्म किसी भी महीने की 1, 3, 4, 8, 10, 11, 13, 14, 18, 19, 22, 26, 28 या 31 तारीख को हुआ है तो उनका नेचर थोड़ा सख्त और जिद्दी हो सकता है। ऐसे लोग अपनी बातें मनवाने में ज्यादा यकीन रखते हैं और दूसरों की सुनने में थोड़ा कमजोर होते हैं।शादी के बाद ये अपने पार्टनर के लिए काफी पजेसिव यानी हद से ज्यादा ध्यान रखने वाले बन जाते हैं। लेकिन कई बार यही चीज रिश्ते में टकराव का कारण बनती है। अपनी जिद और बॉसी रवैये की वजह से ये लोग अपनी पत्नी को पूरी आजादी नहीं दे पाते, जिससे संबंधों में खटास आ सकती है।

मेहनती होते हैं पर परफेक्ट हसबैंड नहीं

हालांकि, इन तारीखों पर जन्मे लड़के मेहनती और अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी-जान से मेहनत करने वाले होते हैं। करियर और काम के मामले में ये बहुत मजबूत होते हैं, लेकिन रिश्तों को संभालने में थोड़े कमजोर पड़ जाते हैं। इनके लिए अपनी बात मनवाना और अपना वर्चस्व बनाए रखना ज्यादा अहम होता है।

मुंहफट स्वभाव वाले लड़के

वहीं, अंक शास्त्र के मुताबिक अगर किसी लड़के का जन्म 1, 5, 9 या 17 तारीख को हुआ है तो उनका नेचर थोड़ा बेबाक यानी मुंहफट होता है। ये लोग अपने दिल की बात बिना डरे सामने रख देते हैं, चाहे सामने वाला बुरा माने या अच्छा। इन्हें झूठी तारीफें या दिखावा बिल्कुल पसंद नहीं होता। इसी वजह से इनके ज्यादा दोस्त भी नहीं बन पाते, क्योंकि ये हर किसी से घुलते-मिलते नहीं हैं।

डिस्क्लेमर:यह जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है और केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है।News1india इसकी पुष्टि नहीं करता।

Exit mobile version