Lionel Messi India Tour: फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शामिल लियोनेल मेसी आज अपने भारत दौरे के आखिरी चरण की शुरुआत दिल्ली से करेंगे। इससे पहले वह कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई का दौरा कर चुके हैं। अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी भारत में मौजूद हैं। पिछले दो दिनों से मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेहद उत्साहित नजर आए।
अरुण जेटली स्टेडियम में भव्य आयोजन
दिल्ली में मेसी का मुख्य कार्यक्रम अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। यहां उनके स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलेगा। पहले यह चर्चा थी कि मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री के तीन देशों के विदेश दौरे पर जाने के कारण अब यह मुलाकात संभव नहीं हो पाएगी।
स्टेडियम में प्रवेश और कार्यक्रम का समय
स्टेडियम के गेट सुबह 11:30 बजे खोल दिए जाएंगे। मीडिया कर्मियों को गेट नंबर 6 से प्रवेश करना होगा। सभी दर्शकों को दोपहर 2:30 बजे से पहले अपनी सीटों पर बैठना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम की शुरुआत 2:30 बजे स्वागत संगीत के साथ होगी। इसके बाद 2:50 बजे से एक सेलेब्रिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा।
मेसी की मैदान पर खास मौजूदगी
जानकारी के मुताबिक, लियोनेल मेसी खुद भी 3:30 बजे से सेलेब्रिटी फुटबॉल मैच में हिस्सा ले सकते हैं। इसके बाद 3:45 बजे वह 30 बच्चों के लिए एक खास फुटबॉल क्लिनिक में शामिल होंगे, जहां वह युवा खिलाड़ियों को टिप्स देंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे। यह पल बच्चों और फुटबॉल प्रेमियों के लिए बेहद खास होगा।
मंच पर समारोह और GOAT कप
करीब 4:20 बजे मंच पर औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें GOAT कप का एक एग्जीबिशन मैच भी होगा। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के मौजूद रहने की भी जानकारी है। खेल जगत की दो बड़ी हस्तियों को एक मंच पर देखना फैंस के लिए यादगार अनुभव होगा।
हाई-प्रोफाइल मुलाकातें भी तय
सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद मेसी करीब 4:30 बजे निजी मुलाकातों में शामिल होंगे। संभावित कार्यक्रम के अनुसार, उनकी मुलाकात देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और भारत के मुख्य न्यायाधीश से हो सकती है। इससे मेसी के दौरे की अहमियत और बढ़ जाती है।
दिल्ली पुलिस अलर्ट, ट्रैफिक में बदलाव
मेसी के कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। खासतौर पर कोलकाता में हुई अव्यवस्था के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। सोमवार को सुबह 12 बजे से शाम 5 बजे तक सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे। अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास पार्किंग पर पूरी तरह रोक रहेगी और नियम तोड़ने पर टोइंग व जुर्माने की कार्रवाई होगी।
मेसी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए लंबे समय तक यादगार रहने वाला है।

