Mahakhumb 2025 : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला जेल में एक अनूठा धार्मिक आयोजन देखने को मिला है. जहां कैदियों ने संगम के पवित्र जल से स्नान किया है। बताया जा रहा है, कि इस आयोजन को विशेष बनाने के लिए जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे, जिससे माहौल और भी आध्यात्मिक हो गया।
पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया
जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह की पहल पर प्रयागराज से संगम का जल मंगवाया गया और इसे एक बड़े कुंड में भरकर गंगा जल व गुलाब की पंखुड़ियों के साथ मिलाया गया। जेल परिसर को फूलों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
बताया जा रहा है, कि कैदियों ने श्रद्धा के साथ ‘हर हर गंगे’ का उद्घोष करते हुए स्नान किया है। साथ ही कुछ कैदियों ने तो सूर्य को अर्घ्य भी दिया, जिससे उनकी धार्मिक आस्था स्पष्ट झलकी है। इस दौरान जेल प्रशासन ने कैदियों पर पुष्प वर्षा की, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया। कारागार मंत्री और महानिदेशक की अनुमति से आयोजित इस कार्यक्रम की देखरेख जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह और जेलर अरुण कुमार मिश्रा ने की है। कैदियों ने इस विशेष आयोजन के लिए जेल प्रशासन का आभार प्रकट किया।
उन्नाव : जेल के कैदियों ने किया संगम के जल से अमृत स्नान
प्रयागराज से लाया गया था संगम का जल
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
#Unnao #MahaKumbhMela2025 #UPPolice #UttarPradesh #jail #महाकुंभ_2025_प्रयागराज @unnaopolice @MahaaKumbh pic.twitter.com/EVolU5UEmI
— News1India (@News1IndiaTweet) February 18, 2025
प्रयागराज में उमड़ रही भारी भीड़
उधर, प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। लाखों श्रद्धालु विभिन्न साधनों से वहां पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। हर आयु व वर्ग के लोग इस पवित्र स्नान में भाग ले रहे हैं, जिससे कुंभ का भव्य आयोजन और भी खास बन गया है।