Gurpatwnt Singh Pannu: पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों के मारे जाने के बाद, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ में बदला लेने की धमकी दी है। पन्नू ने यह धमकी वीडियो जारी कर दी है, जिसमें उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए महाकुंभ 2025 में भारत को चुनौती दी। पन्नू ने मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के दिन शाही स्नान के दौरान बदला लेने का इरादा जताया। साथ ही, उसने एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की।
खालिस्तानी आतंकियों की हत्या
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद, Gurpatwnt Singh Pannu ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने मनसूबे जाहिर किए। पन्नू ने महाकुंभ मेले के दौरान भारत को चुनौती दी है, यह दावा करते हुए कि 2025 का महाकुंभ हिंदुत्व का अंतिम महाकुंभ होगा। 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन पहले शाही स्नान, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन पन्नू ने बदला लेने की धमकी दी है।
https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1871496453618827774
इसके अलावा, पन्नू ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। उसने इस मामले में 1991 के पीलीभीत फेक एनकाउंटर का जिक्र किया और खालिस्तान आंदोलन के पुराने मुद्दे को उठाया। साथ ही, पन्नू ने 1984 के सिख विरोधी दंगों और सिंघू बॉर्डर पर हुए हमलों का भी जिक्र किया।
पीलीभीत में एनकाउंटर
गौरतलब है कि सोमवार सुबह पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन में तीन खालिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। ये आतंकी पंजाब में हुए ग्रेनेड हमले के आरोपी थे और खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य थे। उनके पास से दो एके-47 राइफल्स समेत कई हथियार बरामद हुए। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में की गई।
पन्नू का भारत विरोधी इतिहास
Gurpatwnt Singh Pannu, जो वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है। 2015 में पन्नू ने ‘रेफरेंडम 2020’ का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद से वह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर में है। पन्नू पर आरोप है कि वह खालिस्तान आंदोलन को बढ़ावा दे रहा है और भारत सरकार के खिलाफ साजिश रच रहा है।
यहां पढ़ें: New Delhi: अवैध घुसपैठियों को लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 5 बांग्लादेशियों समेत 11 गिरफ्तार



