Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का आगाज़ हो चुका है। इसी संदर्भ में, आज बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है, जिसमें 25 उम्मीदवारों (Maharashtra Assembly Election) के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, लोकसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की है।
BJP releases the third list of candidates for upcoming #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/POctinifAq
— ANI (@ANI) October 28, 2024
नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे को नामित किया गया है। सूची के अनुसार, महाराष्ट्र की नागपुर-पश्चिम विधानसभा सीट से सुधाकर कोहले और नागपुर-उत्तर सीट से मिलिंद पांडुरंग माने को उम्मीदवार बनाया गया है।
अब तक 146 उम्मीदवारों का ऐलान
बीजेपी ने इससे पहले अपनी पहली सूची में 99 प्रत्याशियों के नाम और दूसरी सूची में 22 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। अब तीसरी सूची में 25 नए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है, जिससे बीजेपी ने अब तक कुल 146 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है। पहली सूची में, बीजेपी ने अशोक चव्हाण की बेटी जया अशोक चव्हाण को भोकर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया।
वहीं, मुंबई के अधिकांश मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है। बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी और राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर से टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़े: Death Threat: सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने दी जान से मारने की धमकी..Audio Viral
नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए भी प्रत्याशी का ऐलान
इसके अलावा बीजेपी ने महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशी की घोषणा की है। पार्टी ने संतुक मारोतराव हंबर्डे को नांदेड़ से उम्मीदवार बनाया है। यह उपचुनाव 20 नवंबर को होगा और इसके परिणाम विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही घोषित किए जाएंगे। नांदेड़ लोकसभा सीट कांग्रेस नेता वसंतराव बलवंत राव चव्हाण के निधन के बाद रिक्त हुई थी, जिसके चलते यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।
BJP fields Santuk Marotrao Hambarde as its candidate for Nanded Lok Sabha by-election. pic.twitter.com/8JsXDnxXof
— ANI (@ANI) October 28, 2024