‘बंगाल में नहीं होने देंगे हिंदू-मुसलमान…’ वक्फ़ कानून पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान!

वक्फ़ कानून पर बोलीं ममता बनर्जी- 'बंगाल में हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे, हम शांति चाहते हैं'

Mamata Banerjee

Mamata Banerjee on Waqf : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के एक कार्यक्रम में बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह बंगाल में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बंटवारा नहीं होने देंगी। ममता बनर्जी ने वक्फ कानून के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि बीजेपी हिंसा से जुड़ी फर्जी वीडियो फैलाकर लोगों को भड़काने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के इर्द-गिर्द घूमती है, जबकि हम शांति और सौहार्द चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल को लेकर देशभर में झूठी खबरें फैलाई जाती हैं। उन्होंने दोहराया कि वह हर धर्म का सम्मान करती हैं और उनकी राजनीति का मकसद देश को जोड़ना है, तोड़ना नहीं।

Exit mobile version