Manipur: “राष्ट्रपति जी मणिपुर की सरकार को तत्काल बर्खास्त कर दे” कांड के बाद बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

chandrashekhar azad: णिपुर की घटना के बाद राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है। मणिपुर के कांगकोपी जिले में दो महिलाओं को न्यूड घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करने के मामले में तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Azad Samaj Party

Azad Samaj Party

मणिपुर की घटना के बाद राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है। मणिपुर के कांगकोपी जिले में दो महिलाओं को न्यूड घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करने के मामले में तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक समुदाय के लोगों द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया और सड़क पर घुमाया गया। इस दौरान महिलाओं का यौन शोषण किया गया और रेप की बात का भी जिक्र भी किया गया है। पुलिस ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि यह वीडियो काफी पुराना है। मामले को लेकर पहले ही एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं इस मामले पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी टिप्पणी की।

पीएम को लगाई फटकार

भीम आर्मी चीफ ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में वहशी दरिंदे महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ शर्मनाक तरीके से सरेआम यौन हिंसा और उनका यौन शौषण कर रहे हैं। महिलाओं के शरीर को ये दरिंदे बेशर्मी से नोच रहे हैं। केंद्र सरकार, राज्य सरकार ,सारा तंत्र , मीडिया सब चुपचाप तमाशा देख रहे हैं। प्रधानमंत्री जी आपके राज में बस ये दिन देखना ही बाकी रह गया था। गृहमंत्री जी को तुरंत मणिपुर जाना चाहिए और राष्ट्रपति जी को मणिपुर की सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। इन दरिंदों को ऐसी सजा दी जाए कि इनकी पुश्तें याद रखें।

क्या बोले अखिलेश यादव?

मणिपुर की घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मणिपुर के हालात के लिए आरएसएस की नफ़रत की नीति और भाजपा की वोट की राजनीति ज़िम्मेदार है। बहन-बेटियों के परिवारवाले अब तो भाजपा की ओर देखने तक से पहले एक बार ज़रूर सोचेंगे।

क्या बोली मायावती ?

बसपा सुप्रमो मायावती नेे ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है। वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी? मणिपुर हिंसा के बाद विपक्ष बीजेपी पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है।

पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी

मणिपुर हिंसा पर पीएम ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मणिपुर घटना को लेकर मेरा दिल क्रोध और पीड़ा से भरा हुआ है। महिलाओं के साथ की जा रही इन शर्मनाक घटनाओं के अपराधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । इस तरह का गुनाह करने वाले कौन है. वे अपनी जगह पर है. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि उन लोगों कि सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए,खासकर महिलाओं के साथ ऐसा कुछ होना बर्दाश्त नहीं हो सकता। चाहे ऐसी घटनाएं राजस्थान से हो या छत्तीसगढ़ से सभी मुख्यमंत्री ऐसे अपराधों को लेकर उचित कदम उठाए।

जानिए पूरा मामला

ये पूरा मामला राज्य के कांगकोपी जिले का है। इसी बीच ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक समुदाय के लोगों द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया और सड़क पर घुमाया गया। इस दौरान महिलाओं का यौन शोषण किया गया और रेप की बात का भी जिक्र भी किया गया है। पुलिस ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि यह वीडियो काफी पुराना है। मामले को लेकर पहले ही एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version